अग्निवीर:- जम्मू कश्मीर में अपनी जान गंवाने वाला शाहिद क्या इस लायक भी नहीं कि उसे गार्ड ऑफ ऑनर से नवाजा जाए?[Wikimedia Commons] 
राष्ट्रीय

अग्निवीर को क्यों नहीं दिए जा रहे हैं गार्ड ऑफ ऑनर? सच से हुआ पर्दाफाश

जम्मू कश्मीर में अपनी जान गंवाने वाला शाहिद क्या इस लायक भी नहीं कि उसे गार्ड ऑफ ऑनर से नवाजा जाए?

न्यूज़ग्राम डेस्क, Sarita Prasad

जम्मू कश्मीर में 11 अक्टूबर को शहीद हुए अग्नि वीर अमृत पाल सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान सेवा द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिए जाने को लेकर पंजाब में विपक्षी दलों ने हैरानी जताई है इस बीच भारतीय सेना ने शनिवार को बयान जारी कर गार्ड ऑफ ऑनर न दिए जाने की वजह भी बता दी। काफी समय से पंजाब के विपक्षी दल इस बात को लेकर सवाल उठा रहे थे की अग्नि वीरों के साथ ना इंसाफी किया जा रहा है उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया जा रहा जम्मू कश्मीर में अपनी जान गंवाने वाला शाहिद क्या इस लायक भी नहीं कि उसे गार्ड ऑफ ऑनर से नवाजा जाए? पंजाब के विपक्षी दलों के द्वारा उठाए इन सवालों का जवाब भारतीय सेना ने दिया तो चलिए इससे जुड़ी पूरी खबर आपको बताते हैं।

अग्निवीर अमृत पाल सिंह के शरीर पर था गोली का जख्म

सेवा में हाल ही में शामिल हुए अग्नि वीर अमृतपाल सिंह 11 अक्टूबर को एक अग्रिम चौकी पर मृत पाए गए थे। उनके शरीर पर गोली का जख्म था सेवा की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कमान ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अग्नि वीर अमृतपाल सिंह की राजौरी सेक्टर में सेंटर ड्यूटी के दौरान मौत हो गई।

सेवा में हाल ही में शामिल हुए अग्नि वीर अमृतपाल सिंह 11 अक्टूबर को एक अग्रिम चौकी पर मृत पाए गए थे। [Wikimedia Commons]

अधिक जानकारी का पता लगाने के लिए कोर्ट आफ इंक्वारी की जा रही है। यह खबर मिलते ही अमृतपाल सिंह के समर्थन में लोगों ने आवाज़ उठाई और पंजाब में यह सवाल उठाया गया कि अमृतपाल सिंह की मौत के बाद गोली लगने के बाद भी उन्हें गार्ड का ऑनर्स से क्यों नहीं नवाजा गया? लगातार पंजाब में इस बात को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे थे और इसी सवाल का जवाब सेना ने दिया।

सेना का जवाब

हालांकि अमृत पाल सिंह को गोली लगने के बाद ही सेवा की तरफ से इस बात की जानकारी सोशल मीडिया साइट एक से दे दी गई थी और यह भी बताई गई थी कि इस मौत के पीछे के कर्म को जानने के लिए कोर्ट का इंक्वायरी बताई जाएगी।

पंजाब के विपक्षी दल इस बात को लेकर सवाल उठा रहे थे की अग्नि वीरों के साथ ना इंसाफी किया जा रहा है उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया जा रहा[Wikimedia Commons]

सी ने अपने बयान में बताया कि जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक अग्निवीर ने खुद को ही गोली मार ली। और खुद को गोली मारने की वजह से ही उनकी मौत हो गई सी ने कहा की मौत का कारण खुद को पहुंचाई गई चोट पाए जाने के मध्य नजर मौजूदा नीति के अनुसार कोई सलामी गदर नहीं दी गई या सैन्य अंत्येष्ठा नहीं की गई।

क्यों छोड़ना पड़ा दलाई लामा को तिब्बत? डर या सुरक्षा क्या थी असली वजह?

कंट्रोवर्सी, अकेलापन और ठुकराहट के बाद, जब इस एक्ट्रेस ने लिखी ख़ुद की कहानी

बोनालु : आस्था, परंपरा और नारी शक्ति का भव्य उत्सव

कपड़े पर चित्र और होंठों पर गीत, ऐसी है ओडिशा और बंगाल की पट्टचित्र

बूढ़ों का देश बनता जा रहा है जापान, क्या बचा पाएगा अपना भविष्य?