इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कम्पनी OLA। (Twitter) 
राष्ट्रीय

इलेक्ट्रिक वाहन में OLA बना नंबर वन

NewsGram Desk

ओला(OLA) इलेक्ट्रिक ने अपना पहला ई-स्कूटर लॉन्च करने के केवल पांच महीनों में ही भारत में तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। सरकार के वाहन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, ओला ने अप्रैल में 12,689 ई-स्कूटर यूनिट्स पंजीकृत (रजिस्टर्ड) कीं हैं, यानी बाजार में बेची हैं, जो पिछले सेगमेंट लीडर हीरो इलेक्ट्रिक से अधिक है।

ओला(OLA) ने अप्रैल में पिछले महीने की तुलना में 39 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। दूसरे स्थान पर, ओकिनावा ऑटोटेक ने लगभग 10,000 ई-स्कूटर पंजीकृत किए, जबकि हीरो इलेक्ट्रिक ने 6,571 यूनिट्स पंजीकृत की, जो तीसरे स्थान पर रही है।

ओला के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल(Twitter)

इसके साथ ही OLA के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल(Bhavish Aggarwal) ने एक ट्वीट के जरिए अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनकी कंपनी बाजार में नंबर-1 की पोजिशन पर पहुंच गई है। उन्होंने अपनी ट्वीट में कहा, "ओला की बाजार हिस्सेदारी: नंबर-1!" उन्होंने कंपनी के खिलाफ फर्जी बयानों पर भी कटाक्ष किया और कहा कि ग्राहकों और मार्केट्स ने तथ्यों और सच्चाई को सामने ला दिया है। अग्रवाल ने कहा, "हम अभी शुरुआत कर रहे हैं।"

ओला वैश्विक बाजारों में अपने ई-स्कूटर लॉन्च करने के लिए भी कमर कस रही है और इसने 2024 तक एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना का भी खुलासा किया है।

आईएएनएस(LG)

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी