उत्कृष्टता को बढ़ावा देना ही ध्येय है दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स का  
मेरा कॉलेज

उत्कृष्टता को बढ़ावा देना ही ध्येय है दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स का

आज अर्शित कपूर बताया रहे हैं अपने कॉलेज दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स के कई दिलचस्प किस्से।

न्यूज़ग्राम डेस्क

आपके कॉलेज/संस्थान का पूरा नाम

दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स

आपके  कॉलेज/संस्थान का ध्येय वाक्य।

उत्कृष्टता को बढ़ावा देना

आपका  कॉलेज/संस्थान किस विश्वविद्यालय से जुड़ा हुआ है?

दिल्ली विश्वविद्यालय

आपके कॉलेज/संस्थान का पता

मोतीबाग

आपके  कॉलेज/संस्थान का वेबसाईट लिंक

https://dcac.du.ac.in/

आपके  कॉलेज/संस्थान का ईमेल आइडी

principaldcac@gmail.com

आपके  कॉलेज/संस्थान का फोन नंबर

01124109821

आपके  कॉलेज/संस्थान का Twitter/Instagram/Linkedin/Facebook लिंक

https://instagram.com/dcac_du?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==

आपके  कॉलेज/संस्थान से सबसे नजदीकी हवाई अड्डा

दिल्ली सफदरजंग हवाई अड्डा

आपके  कॉलेज/संस्थान से नजदीकी रेलवे स्टेशन

दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन

स्‍नातक में प्रदान किए जाने वाले कोर्स/विषय

Mathematics - B.Sc (Hons.)

Philosophy- B.A (Hons.)

B.A. Philosophy

Physics - B.Sc (Hons.)

B.Sc Physical Science (Electronics)

B.Sc Physical Science ( Chemistry)

Political Science B.A (Hons.)

इत्यादि

आपके कॉलेज/संस्थान के कुछ रोचक/दिलचस्प किस्से 

हमारे कॉलेज के पास एक बंता पॉइंट है, जोकि मेरा और मेरे दोस्तों का पार्टी पॉइंट है। यूं तो यहाँ छोटा मोटा ही खाने पीने का सामान और नींबू पानी मिलता है, पर फिर भी हम दोस्तों के लिए सबसे खास जगह है। ऐसा इसलिए भी क्यूंकि यहाँ हमारा सबसे स्वादिष्ट और पसंदीदा मोमोज़ मिलता है। इधर से गुजर रहे लोगों को यहाँ के मोमोज़ जरूर ट्राई करना चाहिए।

कॉलेज/संस्थान का जीवन

वैसे तो हर कॉलेज के अपने कुछ दिलचस्प किस्से होते हैं, पर हमारे यहाँ जैसे उत्पात से भरे किस्से नहीं होते होंगे, जो इंसान नहीं बल्कि बंदर करके जाते हैं। दरअसल अक्सर हमारे कॉलेज में बंदर आ जाते हैं। कभी-कभी तो कैंटीन में इंसानों की जगह बंदर बैठे मिर्च आलू (chilli potato) खा रहे होते हैं। ये घटनाएं खौफ के साथ हंसी भी छोड़ जाता है। दिल्ली जैसे प्रदूषित शहर में यदि मोर दिख जाएँ तो क्या बात है। जी हाँ, हमारे कॉलेज में कई बार तो मोर भी आ जाते हैं।

Campus Profile/Delhi College of Arts and Commerce/AK

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।