लाल केला IANS
Zara Hat Ke

अब बिहार में भी मिलेगा लाल केला

जहां पीले केले 60-70 रुपये दर्जन बिकते हैं, वहीं लाल केला 100 रुपए से लेकर 150 रुपये दर्जन बिकता है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

बिहार के बाजार में अब जल्द ही अलग किस्म का लाल केला (Red Banana) का स्वाद लोग चख सकेंगे। इस केले में अन्य केलों से ज्यादा औषधीय एवं पोषक तत्व हैं। राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर में इस केले को लेकर अनुसंधान अंतिम चरण में है।

राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर के सह निदेशक अनुसंधान डॉ एस के सिंह ने बताया कि लाल केला दक्षिण भारत (South India) में बहुत ही लोकप्रिय है। जहां पीले केले 60-70 रुपये दर्जन बिकते हैं, वहीं लाल केला 100 रुपए से लेकर 150 रुपये दर्जन बिकता है।

दक्षिण भारत में लोग इस केले के औषधीय एवं पोषक तत्वों से भलीभांति परिचित है। इसके विपरीत उत्तर भारत (North India) में अधिकांश लोग इस केले से अपरिचित हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय फल अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत, डॉ राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्विद्यालय में अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।

अखिल भारतीय अनुसंधान परियोजना (फल) के प्रधान अन्वेषक सिंह ने कहा कि इसका प्रमुख उदेश्य है कि लाल केले को उत्तर भारत में भी लोकप्रिय बनाया जाए। इस सन्दर्भ में अनुसंधान कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शोध के निष्कर्ष से उत्तर भारत के किसानों को जल्द ही अवगत कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दुनिया भर में केले की लगभग 1,000 से अधिक विभिन्न किस्में हैं। लाल केले लाल त्वचा के साथ दक्षिण पूर्व एशिया के केले का एक उपसमूह हैं। वे नरम होते हैं और पके होने पर एक मीठा स्वाद होता है।

कुछ लोगों की मान्यता हैं कि लाल केला का भी स्वाद एक नियमित केले की तरह होता है, लेकिन इसका स्वाद एवं मिठास कुछ कुछ रसबेरी जैसा होता है। ये अकसर पका कर उपयोग में किए जाते हैं, लेकिन स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ भी अच्छी तरह से मिलाया जा सकता है।

लाल केला

उन्होंने बताया कि लाल केले में कई आवश्यक पोषक तत्व होते हैं और प्रतिरक्षा प्रणाली, हृदय स्वास्थ्य और पाचन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। पीले केले की तरह लाल केले भी आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करते हैं।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सभी केलों में खासकर लाल केला में पोटेशियम भरपूर मात्रा में होता है जिसकी वजह से रक्तचाप को नियंत्रित करने में इसकी भूमिका को कई गुना बढ़ा देता है।

पोटेशियम हृदय स्वास्थ्य के लिए आवश्यक खनिज है। लाल केले पोटेशियम से भरपूर होते हैं।

उन्होंने बताया कि अगर सबकुछ सामान्य रहा तो जल्द ही यह केला बिहार के बाजार में उपलब्ध होगा। इसके मूल्य अधिक रहने से किसानों को अधिक लाभ होगा।

आईएएनएस/PT

8 नवंबर का इतिहास: बड़ी बड़ी घटनाओं से लेकर लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन तक जानें क्या है ख़ास!

Bihar Assembly Election 2025 LIVE: पहले चरण की वोटिंग खत्म; 64.66% मतदान दर्ज किया गया, जो राज्य के इतिहास में सबसे ज्यादा है।

क्या है वो द्विराष्ट्र सिद्धांत जिसने भारत और पाकिस्तान को अलग किया ?

1100 किलोमीटर ऑपरेशनल मेट्रो नेटवर्क के साथ भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क: मनोहर लाल

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस: ईडी की चार्जशीट पर फैसला सुरक्षित, 29 नवंबर को अगली सुनवाई