आखिर क्यों बांधा जाता है हाथ में कलावा? (Wikimedia)
आखिर क्यों बांधा जाता है हाथ में कलावा? (Wikimedia) कलावा बांधने के लाभ और महत्व
धर्म

आखिर क्यों बांधा जाता है हाथ में कलावा?

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

घर में कोई भी पूजा पाठ हो या फिर कोई भी शुभ काम हो इसमें मौली यानी कलावे का बड़ा महत्व माना जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हाथ में कलावा क्यों बांधा जाता है?

आज हम आपको हाथ में कलावा बांधने के लाभ और महत्व के बारे में बताएंगे।

• हिंदू (Hindu) धर्म के अनुसार हाथ में मौली या कलावा बंधना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।

• किसी भी शुभ कार्य या पूजा को करने से पहले हाथ में कलावा बांधा जाता है।

• कलावा या मौली को भगवान के आशीर्वाद का प्रतीक भी माना गया है।

• ऐसी मान्यता है की मौली को बांधने से मां लक्ष्मी (Lakshmi), मां सरस्वती (Saraswati)और मां पार्वती (Parvati) जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

• यह भी कहा जाता है कि यदि व्यक्ति हाथ में कलावा बांधता है तो इससे उसके घर में सुख और समृद्धि आती है।

• कलावे को रक्षा सूत्र भी कहा जाता है जो बुरे समय में व्यक्ति की रक्षा करता है।

Wikimedia

मंगलवार या शनिवार को पुरानी मौली उतार देनी चाहिए

• साथ ही यह भी कहा जाता है कि मंगलवार या शनिवार को पुरानी मौली उतार देनी चाहिए।

• हमेशा याद रखें कि जब भी आपका कलावा बांध रहे हो उस समय आपकी मुट्ठी बंद रहे और आपका दूसरा हाथ सिर पर रहे।

• यदि आप कलावा बांधते हैं तो आपके सभी कार्य पूर्ण होंगे और आपके घर में सुख और शांति का वास होगा।

(PT)

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने पति के मौत के बाद अकेले ही संभाला सब

एक वोट देने में कितना रुपया होता है खर्च? कुल चुनावी खर्च जान कर हो जाएंगे हैरान

मई के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है वर्ल्ड लाफ्टर डे, जानिए क्यों जरूरी है हंसना

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता