बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा IANS
धर्म

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की

न्यूज़ग्राम डेस्क

बिहार (Bihar) में बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए पवित्र स्थल बोधगया में शुक्रवार को बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) महाबोधि मंदिर पहुंचे और विशेष पूजा अर्चना की। इस क्रम में दलाई लामा को देखने और उनके स्वागत के लिए बड़ी भीड़ जुटी रही। धर्म गुरु दलाई लामा 22 दिसंबर को बोधगया पहुंचे। उनके प्रवास के मद्देनजर बोधगया (Bodh Gaya) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। धर्म गुरु के बोधगाया में करीब एक महीने प्रवास का कार्यक्रम है।

धर्म गुरु शुक्रवार को तिब्बत मंदिर से निकलकर महाबोधि मंदिर पहुंचे। मंदिर के अंदर गृभगृह में पहुंचकर उन्होंने विश्वशांति के लिए विशेष पूजा अर्चना की और उसके बाद वे महाबोधि वृक्ष के भी दर्शन किए।

उनके मंदिर में रहने तक महाबोधि मंदिर में अन्य श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी।

धर्मगुरु के महाबोधि मंदिर तक पहुंचने वाले रास्ते पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। सड़कों के किनारे उनके दर्शन और उनके स्वागत के लिए बड़ी भीड़ इकट्ठा रही। उपस्थित लोग उनकी बस एक झलक पाना चाह रहे थे।

बोधगया स्थित कालचक्र मैदान में दलाई लामा का 29 दिसंबर से चार दिवसीय टीचिंग कार्यक्रम भी तय है। इस दौरान वे श्रद्धालुओं को प्रवचन देंगे और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश विदेश के बौद्ध धर्मावलंबियों के पहुंचने की संभावना है।

बोधगया बौद्ध धर्मावलंबियों का महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है। मान्यता है कि यहीं बोधिवृक्ष के नीचे महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था।

आईएएनएस/RS

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा हो पुनः स्थापित: भारतीय लिबरल पार्टी

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाते चिकित्सा समुदाय के पूरा समर्थन दिया