नीती घाटी की गुफा में बाबा बफार्नी के दर्शन शुरू IANS
धर्म

भारत-चीन सीमा पर स्थित नीती घाटी की गुफा में बाबा बफार्नी के दर्शन शुरू

इस वर्ष मौसम साफ होने से नीती घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई नाले बर्फ में तब्दील हो गए हैं। टिम्मरसैंण गुफा में भी बाबा बफार्नी अपने प्राकृतिक स्वरूप में दिखने लगे हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

भारत-चीन सीमा (Indo-China Border) पर स्थित नीती घाटी की टिम्मरसैंण गुफा में बाबा बफार्नी के दर्शन होने लगे हैं। यहां बाबा बफार्नी की पहली तस्वीर सामने आई है। जिसमें गुफा में बर्फ से शिवलिंग (Shivling) का आकार उभरा हुआ है। टिम्मरसैंण में बाबा बफार्नी के दर्शनों के लिए दूर-दूर से श्रद्धालुगण यहां पहुंचते हैं।

जोशीमठ-मलारी हाईवे पर नीती गांव के समीप तीन किलोमीटर की पैदल दूरी पर टिम्मरसैंण गुफा स्थित है और यहां दिसंबर से मार्च माह तक गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन होते हैं। यहां बाबा बफार्नी शिवलिंग के आकार में उभरते हैं।

इस वर्ष मौसम साफ होने से नीती घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई नाले बर्फ में तब्दील हो गए हैं। टिम्मरसैंण गुफा में भी बाबा बफार्नी अपने प्राकृतिक स्वरूप में दिखने लगे हैं।

जोशीमठ मलारी हाईवे तक वाहन से पहुंचा जा सकता है। यहां से तीन किमी पैदल यात्रा कर टिम्मरसैंण गुफा तक पहुंचकर बाबा बर्फानी के दर्शन होते हैं।

मलारी में सेना के चेक पोस्ट पर अपना नाम, पता व पहचान पत्र जमा करने के बाद भक्त बाबा बफार्नी के दर्शन के लिये पहुंच सकते हैं।

सरकार की ओर से वर्ष 2019 में भक्तों को बाबा बर्फानी के दर्शन कराने की योजना बनाई थी लेकिन लगातार मौसम व सड़क मार्ग बंद होने से यहां तक यात्रा संचालित नहीं हो पाई।

आईएएनएस/RS

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।