नीती घाटी की गुफा में बाबा बफार्नी के दर्शन शुरू IANS
धर्म

भारत-चीन सीमा पर स्थित नीती घाटी की गुफा में बाबा बफार्नी के दर्शन शुरू

इस वर्ष मौसम साफ होने से नीती घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई नाले बर्फ में तब्दील हो गए हैं। टिम्मरसैंण गुफा में भी बाबा बफार्नी अपने प्राकृतिक स्वरूप में दिखने लगे हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

भारत-चीन सीमा (Indo-China Border) पर स्थित नीती घाटी की टिम्मरसैंण गुफा में बाबा बफार्नी के दर्शन होने लगे हैं। यहां बाबा बफार्नी की पहली तस्वीर सामने आई है। जिसमें गुफा में बर्फ से शिवलिंग (Shivling) का आकार उभरा हुआ है। टिम्मरसैंण में बाबा बफार्नी के दर्शनों के लिए दूर-दूर से श्रद्धालुगण यहां पहुंचते हैं।

जोशीमठ-मलारी हाईवे पर नीती गांव के समीप तीन किलोमीटर की पैदल दूरी पर टिम्मरसैंण गुफा स्थित है और यहां दिसंबर से मार्च माह तक गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन होते हैं। यहां बाबा बफार्नी शिवलिंग के आकार में उभरते हैं।

इस वर्ष मौसम साफ होने से नीती घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई नाले बर्फ में तब्दील हो गए हैं। टिम्मरसैंण गुफा में भी बाबा बफार्नी अपने प्राकृतिक स्वरूप में दिखने लगे हैं।

जोशीमठ मलारी हाईवे तक वाहन से पहुंचा जा सकता है। यहां से तीन किमी पैदल यात्रा कर टिम्मरसैंण गुफा तक पहुंचकर बाबा बर्फानी के दर्शन होते हैं।

मलारी में सेना के चेक पोस्ट पर अपना नाम, पता व पहचान पत्र जमा करने के बाद भक्त बाबा बफार्नी के दर्शन के लिये पहुंच सकते हैं।

सरकार की ओर से वर्ष 2019 में भक्तों को बाबा बर्फानी के दर्शन कराने की योजना बनाई थी लेकिन लगातार मौसम व सड़क मार्ग बंद होने से यहां तक यात्रा संचालित नहीं हो पाई।

आईएएनएस/RS

दिलजीत दोसांझ ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों से जताई संवेदना, हिंदी भाषा में दिया ये खास संदेश

विधु विनोद चोपड़ा बर्थडे स्पेशल: बॉलीवुड के वो निर्देशक जो मनोरंजन के साथ फिल्मों के जरिए समाज को देते हैं बड़ा संदेश

राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के सही दिशा में चल रहे चुनाव को बिगाड़ दिया: संजय निरुपम

जीएसटी (GST) स्लैब कटौती: क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा

एशिया कप : यूएई ने किया टीम का ऐलान, मतिउल्लाह खान और सिमरनजीत सिंह को मौका