न्यूजग्राम हिंदी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chatarpur) जिले के करीब स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shatri) के छोटे भाई शालिग्राम (Shaligram) पर अनुसूचित जाति वर्ग के परिवार को धमकाने का आरोप लगा है और पुलिस ने एससी-एसटी अधिनियम (Scheduled Caste and Scheduled Tribe Act) के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों गढ़ा (Gadha) गांव में एक अहिरवार परिवार की बेटी की शादी थी, यह परिवार पहले बागेश्वर धाम में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में विवाह करना चाहता था और इसके लिए आवेदन भी दिया था, मगर बाद में फैसला बदल दिया। यह बात धीरेन्द्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम को रास नहीं आई और उन्होंने शादी समारोह में पहुंचकर हंगामा किया, साथ ही धमकाया भी।
धीरन्द्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम द्वारा दलित (Dalit) परिवार के लोगों को धमकाया जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ, उसके बाद पुलिस ने शालिग्राम के खिलाफ विभिन्न धाराओं के साथ एससी-एससी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
बताया गया है कि गढ़ा गांव के ही एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरों के साथ एक पोस्ट लिखी थी जिसमें धीरन्द्र शास्त्री का भाई शालिग्राम नजर आ रहा था। उसके हाथ में कट्टा भी नजर आ रहा है और वह धमका भी रहा है, इसी आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
--आईएएनएस/PT