भूलकर भी ये चीजें घर में ना रखें, मां लक्ष्मी हो जाएगी नाराज (Wikimedia)

 

Friday Astrology Tips

धर्म

Friday Astrology Tips: भूलकर भी ये चीजें घर में ना रखें, मां लक्ष्मी हो जाएगी नाराज

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि शुक्रवार के दिन कौन सी चीजें घर में नहीं रखनी चाहिए। जिन्हें रखने से माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि शुक्रवार के दिन कौन सी चीजें घर में नहीं रखनी चाहिए। जिन्हें रखने से माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।

• सूखे हुए पौधे:

• वैसे तो पौधों से घर में एक पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है। लेकिन वहीं दूसरी ओर अगर किसी कारण से यह पौधे सूख जाते हैं तो इन्हें तुरंत घर की साफ सफाई के दौरान बाहर निकाल देना चाहिए क्योंकि सूखे हुए पौधों से नेगेटिव एनर्जी आती है। यदि आप इन पौधों को घर से निकाल देंगे तो आपके घर की नकारात्मकता दूर हो जाएगी और आपके घर में मां लक्ष्मी का वास होगा।

• फटे पुराने कपड़े:

अपने घर में ऐसे कपड़े न रखें जिन्हें आप काफी समय से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। साथ ही अपने घर में फटे हुए कपड़े भी नहीं रखने चाहिए जो कपड़े पुराने हो गए हैं और आप उनका इस्तेमाल नहीं कर रहे है, यदि वह इस्तेमाल करने की हालत में है तो किसी जरूरतमंद को दे। जो कपड़े फटे हुए हैं उन्हें घर से बाहर निकाल दें। बेहतर होगा आप शुक्रवार के दिन उन कपड़ों को बाहर निकाल दें।

• खंडित मूर्ति:

आपके घर के पूजा घर में या अन्य किसी स्थान पर यदि कोई खंडित मूर्ति रखी है तो उसे भी शुक्रवार के दिन जल में प्रवाहित कर दें क्योंकि घर में खंडित मूर्ति रखना शुभ नहीं माना जाता।

• टूटे बर्तन:

यदि आप अपने घर में टूटे हुए बर्तन रखते हैं तो यह मां लक्ष्मी के साथ-साथ मां अन्नपूर्णा का भी अपमान होगा। व्यक्ति को कभी भूल से भी टूटे हुए बर्तन में नहीं खाना चाहिए। माना जाता हैं यदि आप ऐसा करते हैं तो दुर्भाग्य कभी आपका पीछा नहीं छोड़ेगा।

• टूटी अलमारियां:

टूटी हुई अलमारी का घर में रखना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है ऐसा कहा जाता है कि जिस स्थान पर आप अपने गहने, कपड़े और पैसे रखते हैं वह बहुत ही पवित्र और शुद्ध होना चाहिए। यदि आपके घर की अलमारी टूटी हुई है तो उसे शुक्रवार के दिन बाहर फेंक दे।

PT

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत