हनुमान चालीसा का पाठ बरतें ये सावधानियां (Newsgram Hindi)
हनुमान चालीसा का पाठ बरतें ये सावधानियां (Newsgram Hindi) हनुमान चालीसा
धर्म

अगर आप भी करते है हनुमान चालीसा का पाठ बरतें ये सावधानियां

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

हनुमान (Hanuman) जी के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए रोजाना ही हनुमान चालीसा (Hanuman chalisa) का पाठ करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस का पाठ करना बेहद ही शुभ और फलदायक माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं इसके पाठ के लिए भी कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए? आज के इस लेख में हम आपको हनुमान चालीसा के पाठ के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताएंगे।

हनुमान चालीसा के नियम

• धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान चालीसा का पाठ करने के कुछ नियम होते हैं और उनका पालन ना किया जाए तो हमें इसके दुष्परिणाम भी भुगतने पड़ सकते है।

• यदि आप इसे पहली बार पढ़ने जा रहे हैं तो आपको इसकी शुरुआत मंगलवार के दिन करनी चाहिए। मंगलवार से शुरू करके आप इसका पाठ नियमित रूप से कर सकते हैं।

• इसका पाठ करने से पहले आपको स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए और फिर हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी की प्रतिमा के सामने पाठ करना चाहिए।

हनुमान चालीसा शुरुआत मंगलवार के दिन करनी चाहिए

• इसका पाठ कभी भी जमीन पर बैठकर नहीं करना चाहिए और इसे कुशा के बने आसन पर बैठकर ही करना चाहिए ऐसा करना शुभ माना जाता है।

• इस पाठ की शुरुआत करने से पहले हमेशा गणेश जी की आराधना करनी चाहिए।

• जब आप गणेश (Ganesh) जी की आराधना कर रहे हो तो आप भगवान राम (Lord Rama) और माता सीता (Mata Sita) का भी ध्यान रखें।

• पाठ को पूरा करने के बाद हनुमान जी का ध्यान करें और नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करने का संकल्प लें।

• इसके बाद आप हनुमान जी के प्रतिमा के समक्ष धूप और दीप जलाएं। और भगवान को पुष्प अर्पित करें, इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें।

(PT)

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता

रहस्यों से भरा है केदारेश्‍वर गुफा मंदिर, केवल एक स्तंभ पर है खड़ा

मई में कब है मोहिनी एकादशी? इस दिन व्रत रखने से सदा बनी रहती है श्री हरि की कृपा

ताजमहल को चमकाने में लग जाते हैं करोड़ों रुपए, एक खास तरीका का किया जाता है इस्तेमाल

राजस्थान का ये झील एक रात में बनकर हुई तैयार, गर्मियों में भी यहां घूमने आते हैं लोग