न्यूज़ग्राम हिंदी: हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार माघ का महीना सबसे पावन होता है। इस महीने को देवताओं का भी महीना कहा जाता है। कहते हैं कि इस महीने में स्नान और दान दोनों करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। ऐसे में इस महीने में पड़ने वाली एकादशी विशेष महत्व रखती है। माघ महीने के शुक्ल पक्ष की इस एकादशी को जया एकादशी कहते हैं। इस दिन व्रत करने से विष्णु भगवान की कृपा पड़ती है और वे मोक्ष प्राप्ति में मदद करते हैं। आइए जानते हैं जया एकादशी के व्रत का तरीका।
जया एकादशी के दिन व्रत करने और नियमों का पालन करने से व्यक्ति पर विष्णु भगवान की कृपा पड़ती है। इस व्रत को करने से व्यक्ति भूत, पिशाच, और प्रेत की योनि से मुक्त हो जाता है और भगवान विष्णु उसकी मनोकामना पूरी करते हैं।
जया एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ कीजिये माता लक्ष्मी की पूजा (Wikimedia Commons)
इस साल यह जया एकादशी 1 फरवरी को पड़ रही है। इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करिए और विष्णु जी के सामने घी का दिया जलाइए। भगवान विष्णु के पूजन के साथ माता लक्ष्मी की पूजा भी फलदायी होती है और इससे घर में समृद्धि आती है। विष्णु जी के प्रिय रंग पीले को ध्यान में रखते हुए पीले फूल चढ़ाएं और साथ ही घी के दिए में थोड़ी सी हल्दी डाल दें।
इस दिन चावल का सेवन और तामसिक भोजन का सेवन करने से बचें। पीपल के पेड़ पर घी का दिया जलाने से विष्णु जी प्रसन्न होंगे। पूरे दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें और शाम को तुलसी के पौधे के सामने दिया जलाएं।
VS