मध्य प्रदेश में कालीदास समारोह  Wikimedia
धर्म

उज्जैन में कालीदास समारोह का शुभारंभ

रंगकर्म, शास्त्रीय नृत्य, रूपंकर और शास्त्रीय संगीत की विधा में कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।

न्यूज़ग्राम डेस्क

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में शुक्रवार चार नवंबर से सात दिवसीय अखिल भारतीय कालीदास समारोह (Kalidas Samaroh) शुरू हो रहा है। इस समारोह का राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Mangubhai Chhaganbhai Patel ) शुक्रवार चार नवंबर को शुभारंभ करेंगे। संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव समारोह में शामिल होंगे। चित्रकूट (Chitrakoot) के पूज्य स्वामी रामभद्राचार्य (Rambhadracharya) का सारस्वत उदबोधन होगा।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि उद्घाटन मौके पर प्रतिष्ठित कालिदास सम्मान भी प्रदान किए जाएंगे। रंगकर्म, शास्त्रीय नृत्य, रूपंकर और शास्त्रीय संगीत की विधा में कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में सात दिवसीय कालिदास समारोह 10 नवंबर तक चलेगा।

धार्मिक नगरी उज्जैन

संस्कृति और पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया है कि समारोह में राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी, अंतर महाविद्यालय काव्य पाठ प्रतियोगिता, राजस्थान शैली में भोपा-भोपी चित्रांकन और गायन, महाकवि कालिदास पर केंद्रित संस्कृत नाटक, नृत्य नाटिका और हिंदी नाटक सहित शास्त्रीय गायन, सितार वादन और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होंगी।

आईएएनएस/PT

टोक्यो: पीएम मोदी से मिलकर गदगद हुए जापानी, बोले ‘भावनाओं को टूटी-फूटी हिंदी में व्यक्त करना मुश्किल’

दिलकुशा कोठी से साकेत सदन तक : नवाबी शान पर मंदिर संग्रहालय बनी पहचान

दहेज और एलिमनी: क्यों दहेज परंपरा है पर एलिमनी को 'लूट' कहा जाता है?

29 अगस्त इतिहास के पन्नों में क्यों है खास?

पंजाब पुनर्गठन : इतिहास ने नाम याद रखा इंदिरा का, पर नींव रखी थी शास्त्री ने