जल पुलिस के रूप में भगवान शिव ने बचाई गंगा में डूबते कांवड़ियों की जान
जल पुलिस के रूप में भगवान शिव ने बचाई गंगा में डूबते कांवड़ियों की जान Water Police Rescue (IANS)
धर्म

हरिद्वार में पुलिस ने बचाई गंगा में डूबते कांवड़ियों की जान

न्यूज़ग्राम डेस्क

धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा नदी में तेज बहाव के चलते 7 कांवड़िए बह गए, जिनको जल पुलिस और SPO ने रेस्क्यू कर बचाया। हरिद्वार में गंगा घाटों पर तैनात जल पुलिस और SPO द्वारा कांवड़ियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। और अप्रिय घटना होने पर मुस्तैदी से कार्य कर जीवनदान दिया जा रहा है। बता दें, कांवड़ के सीजन में हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड से लेकर हरिद्वार में गंगा के तमाम घाटों पर कांवड़ियों का रेला उमड़ता है। ऐसे में कई बार कांवड़िए अपनी लापरवाही से गंगा की तेज धारा में बह जाते हैं, जिनको मौके पर तैनात जल पुलिस और SPO द्वारा बचाया जाता है।

बीते सालों में कांवड़ के दौरान गंगा में नहाते समय डूब कर होने वाली कांवड़ियों की मौत पर लगाम लगाने के लिए इस बार पुलिस ने गंगा घाटों पर जल पुलिस की व्यापक स्तर पर तैनाती की है। 100 से अधिक सरकारी व निजी गोताखोरों को डूबते कांवड़ियों को बचाने के लिए लगाया गया है।

गंगा घाटों पर ऐसे युवाओं की भी कमी नहीं है, जो अपनी रोजी-रोटी गंगा से ही चलाते हैं। यह युवक तैराकी में निपुण होते हैं और सामान्य दिनों में यह गंगा में पैसे आदि ढूंढ कर अपना गुजर-बसर करते हैं। पुलिस ने इस बार तैराकी में दक्ष ऐसे गंगा में पैसे ढूंढने वालों को SPO (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) बनाकर उन्हीं गंगा घाटों पर तैनात किया है, जिन घाटों का इन युवकों को पूरा अनुभव है।

(आईएएनएस/AV)

किस आधार पर नामांकन पत्र को किया जाता है रद्द ? जानिए क्या है प्रस्तावक की भूमिका

क्या आप जानते हैं धरती पर कहां से आया सोना? इतिहास के जरिए जानें इसकी दिलचस्प कहानी

नौतपा के 9 दिनों में सूर्य के प्रचण्ड ताप से होगा सबका हाल बेहाल

जब चुनाव में नोटा को मिले अधिक वोट तो क्या होगा? जानिए कब से हुई नोटा की शुरूआत

किन्नर समाज किसके नाम का सजाते हैं सिंदूर ? पौराणिक कथा में मिला इसका कारण