Prayagraj Famous Lock Temple : यहां पर भक्त अपनी मनोकामना के लिए श्रद्धा से मंदिर प्रांगण में ताला लगाकर जाते है। (Wikimedia Commons) 
धर्म

क्यों इस शिव मंदिर में भक्त लगाते हैं ताला? यहां शिवरात्रि पर उमड़ती है भारी भीड़

न्यूज़ग्राम डेस्क

Prayagraj Famous Lock Temple : भारत में कई ऐसे मंदिर है, जो अपनी मान्यता और विशेषताओं के लिए पूजे जाते हैं। वहीं यूपी एक ऐसा राज्य है, जहां पर प्रभु श्रीराम और श्रीकृष्ण के जन्म स्थल से प्रसिद्ध तीर्थस्थल है। जिन्हें धार्मिक मान्यता से हिंदू समुदाय के द्वारा पूजा जाता है। लेकिन यहां पर हम आपको एक ऐसा ही अजीब मंदिर के बारे में बताने जा रहे है। जहां भक्त अपनी मनोकामना के लिए श्रद्धा से मंदिर प्रांगण में ताला लगाकर जाते है। यहां एक ऐसा शिव मंदिर है जहां अपनी किस्मत खोलने के लिए ताला लगाना पड़ता है। यहां पर ताले में आपकी किस्मत कैद होकर भगवान के हाथों में होती है। इस मंदिर के गर्भगृह में मुख्यरुप से महादेव का शिंवलिंग विराजमान है। जिसे नाथेश्वर नाथ महादेव के नाम से जाना जाता है।

मन्नत पूरा होने पर खोलते हैं ताला

यहां लोग मंदिर में मन्नत मांगने के लिए मंदिर प्रागंण में ताला लगाते है। इसके बाद भगवान के समक्ष माथा टेककर पूजा अनुष्ठानों में भाग लेते है। जिसके बाद जब वह मन्नत पूरा हो जाता है तो भक्त वापस मंदिर आकर ताला खोल कर भगवान जी को धन्यवाद करते है।

इस रहस्मयी मंदिर में मांगी गई सभी कामना जरुर पूरी होती है।(Wikimedia Commons)

500 वर्ष पुराना है यह मंदिर

नाथेश्वर महादेव मंदिर जमीन से करीब 5 फीट अंदर बना हुआ है। कहा जाता है कि ये मंदिर 500 साल पुराना है। इस रहस्मयी मंदिर में मांगी गई सभी कामना जरुर पूरी होती है। मान्यता है कि यहां जब कोई भक्त मन्नत मांगने के लिए आता है तो वह मंदिर पर ताला लगा कर जाते है। लेकिन जब कामना पूरी हो जाती है तो वापस मंदिर आकर उस ताले को खोला भी जाता है। नाथेश्वर महादेव मंदिर में एक छोटा सा प्राचीन शिवलिंग है जिसे नाथ सम्प्रदाय ने स्थापित किया था। मंदिर का निर्माण भी इसी सम्प्रदाय द्वारा किया गया। यह मंदिर स्थानीय लोगों के साथ पूरे भारत में प्रसिद्ध है।

शिवरात्रि पर उमड़ती है भारी भीड़

बताया जाता है कि महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान भोलेनाथ को खुश करना बेहद आसान होता है। यहां पर इस दिन बहुत भीड़ होती है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते है। महाशिवरात्रि के दिन शिवालयों पर भक्तों की भारी भीड़ रहती है। पूरे देश के शिव मंदिरों पर भक्त गंगाजल लेकर आते हैं और मन्नत मांगते हैं।

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा हो पुनः स्थापित: भारतीय लिबरल पार्टी

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाते चिकित्सा समुदाय के पूरा समर्थन दिया