10 फुट लंबे गड्ढे में समाधि लेने वाले साधु बाबा (सांकेतिक) (Image: Pixabay)

 

सिद्ध बाबा मंदिर

धर्म

10 फुट लंबे गड्ढे में समाधि लेने वाले साधु बाबा को सकुशल निकाला गया

पुजारी के निर्देशानुसार ग्रामीणों ने बाबा को गड्ढे में बंद कर ऊपर से मिट्टी डाल दी गई। इसके बाद ऊपर पांच मटके रख दिए गए।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chatarpur) जिले में एक मंदिर के पुजारी ने छह फुट गहरे गड्ढे में समाधि दी, प्रशासन को इस बात की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचे दल ने पुजारी को सुरक्षित बाहर निकाला।

मामला छतरपुर के पास के गोरैया गांव का है। यहां के सिद्ध बाबा मंदिर (Siddha Baba Mandir) में 60 वर्षीय बाबा नारायण दास कुशवाहा (Narayan Das Kushwaha) पूजा-पाठ करते हैं। उन्होंने मंगलवार को मंदिर परिसर में समाधि लेने की कोशिश की। उसके लिए छह फुट गहरे, 10 फुट लंबे और दो फुट चौड़े गड्ढे में लेट गए। पुजारी के निर्देशानुसार ग्रामीणों ने बाबा को गड्ढे में बंद कर ऊपर से मिट्टी डाल दी गई। इसके बाद ऊपर पांच मटके रख दिए गए। बाबा को गड्ढे में बंद कर ऊपर से मिट्टी डाल दी गई। इसके बाद ऊपर पांच मटके रख दिए गए।

पुजारी के द्वारा समाधि लेने की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार संध्या अग्रवाल वहां पहुंची और पुलिस की मदद से बाबा को गड्ढे से बाहर निकलवाया। पुलिस प्रशासन ने जब गड्ढे से मिट्टी हटाई तो अंदर पुजारी लेटे हुए मिले। उनके सिर के पास एक दीपक जल रहा था। मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी हालत सामान्य मिली।

तहसीलदार ने कहा कि सिद्ध बाबा मंदिर में एक बाबा जी ने समाधि ली थी। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बाबा को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। बाबाजी का मेडिकल कराया गया, जहां उनकी हालत सामान्य निकली।

--आईएएनएस/PT

आमिर की शादी और मियांदाद का छक्का: एक दिन, दो कहानियां !

क्या मध्य पूर्व (Middle East) में छिड़ने वाली है तीसरी बड़ी जंग ?

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !