हेमकुंड साहिब  Wikimedia
धर्म

इस वर्ष शीतकाल के लिए बंद हुए हेमकुंड साहिब के कपाट

हेमकुंड साहिब में सोमवार को परंपरा के अनुसार सुबह 10 बजे कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू की गई।

न्यूज़ग्राम डेस्क

उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली (Chamoli) जिले में स्थित हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib) के कपाट इस वर्ष शीतकाल के लिये आज (सोमवार) को बंद कर दिये गए। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा(Gurudwara) मैनेजमेंट की ओर से इनकी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। गोविंदघाट (Govind Ghat) गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि कपाट बंद होने की तैयारियां पूरी कर ली गई थी।

हेमकुंड साहिब में सोमवार को परंपरा के अनुसार सुबह 10 बजे कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू की गई। 10 बजे से 11 बजकर 15 मिनट तक सुखमणी (Sukhmani) साहब का पाठ किया गया।

हेमकुंड साहिब का मनमोहक दृश्य

जिसके बाद 12 बजाकर 30 मिनट तक शब्द कीर्तन का आयोजन किया हुआ। दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर गुरुद्वारे में इस वर्ष की अंतिम अरदास (Ardas) कर हुक्मनामा पढा गया। इसके बाद गुरुग्रंथ साहिब को पंच प्यारों की अगुवाई में सच्च खंड में विराजमान कर हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिये बंद कर दिए गए।

आईएएनएस/PT

साईं बाबा की पवित्र कफनी और पादुका लेकर आईं शिल्पा शेट्टी, घर पर परिवार के साथ की पूजा

भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि, लॉजिस्टिक लागत जीडीपी के 8 प्रतिशत से नीचे पहुंची

रीढ़ से पेट तक सब रहेंगे मजबूत और स्वस्थ, रोजाना करें भूनमनासन

भाग्यश्री ने पति हिमालय दासानी को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

पीएम मोदी ने स्काईरूट के इनफिनिटी कैंपस का किया उद्घाटन, बोले- भारत का अंतरिक्ष क्षेत्र बदल रहा