<div class="paragraphs"><p>Vastu Shastra:  जानिए घर में किस दिशा में बेडरूम का होना होता है शुभ(Wikimedia Commons)</p></div>

Vastu Shastra: जानिए घर में किस दिशा में बेडरूम का होना होता है शुभ(Wikimedia Commons)

 

Vastu Shastra

धर्म

Vastu Shastra: जानिए घर में किस दिशा में बेडरूम का होना होता है शुभ

न्यूज़ग्राम डेस्क, Vishakha Singh

न्यूज़ग्राम हिंदी: वास्तु शास्त्र(Vastu Shastra) मनुष्य के जीवन को आसान बनाने में सहायक हैं। वास्तु शास्त्र में दिए गए नियमों का पालन करके इंसान अपने जीवन को बेहतर बना सकता है। इनका पालन करने से घर में सुख और शांति बनी रहती है। घर में बेडरूम किस दिशा में होना चाहिए यह भी वस्तु शास्त्र में बताया गया है। जानिए बेडरूम के वास्तु शास्त्र के बारे में।

वास्तु शास्त्र के अनुसार सोते समय सिरहाने तांबे के लोटे में जल रख कर सोना शुभ होता है। ऐसा करने से बुरे सपने नहीं आते हैं और सफलता के भी द्वार खुलते हैं। तांबे के लौटे में जल रख कर सोने से आपके चंद्र दोष भी कटते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सोने का कमरा दक्षिण पश्चिमी दिशा में होना चाहिए। याद रहे कि इन दो दिशाओं के बीच में कमरा कभी ना हो। यदि ऐसा होता है तो रिश्तों में दरार आती है।

अपने बेडरूम का रंग हमेशा हल्का ही रखें। वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से कमरे का माहौल शांत लगता है। बेड कभी भी मेटल का नहीं होना चाहिए क्योंकि ऐसा होने से नींद पर प्रभाव पड़ता है। बेडरूम में कभी भी पूजा घर नहीं रखना चाहिए

वास्तु के अनुसार ही सिर रख कर सोना चाहिए। कभी भी बेडरूम की दीवार पर पूर्वजों को तस्वीर नहीं होनी चाहिए। बेडरूम में कोई भी हिंसात्मक तस्वीर लगाने से बचें। साथ ही बेड के सिरहाने वाली दीवार पर घड़ी ना टांगे। बेड के सामने कभी भी शीशा नहीं होना चाहिए।

VS

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता

रहस्यों से भरा है केदारेश्‍वर गुफा मंदिर, केवल एक स्तंभ पर है खड़ा

मई में कब है मोहिनी एकादशी? इस दिन व्रत रखने से सदा बनी रहती है श्री हरि की कृपा

ताजमहल को चमकाने में लग जाते हैं करोड़ों रुपए, एक खास तरीका का किया जाता है इस्तेमाल

राजस्थान का ये झील एक रात में बनकर हुई तैयार, गर्मियों में भी यहां घूमने आते हैं लोग