माता लक्ष्मी Wikimedia
धर्म

Vastu Tips: क्या करने से माता लक्ष्मी हो जाती है नाराज़?

सनातन धर्म में ऐसा बताया गया है की कुछ ऐसे काम होते है जो सूर्यास्त के बाद करना अशुभ होता है

न्यूज़ग्राम डेस्क, Ritu Singh

कई बार आपके घर के बड़े बुज़ुर्गों के सूर्यास्त (sunset) के बाद कुछ कामो को करने से मना किया होगा। दरअसल सनातन धर्म में ऐसा बताया गया है कि कुछ ऐसे काम होते है जो सूर्यास्त के बाद करना अशुभ होता है। यदि कोई व्यक्ति उन कामो को सूर्यास्त के बाद करे तो उसे परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति शाम के समय सोता है तो वह कई रोगो का शिकार होता है साथ ही उसकी आयु कम होती है। हिन्दू (Hindu) धर्म के अनुसार सूर्यास्त के समय माता लक्ष्मी घर में आगमन करतीं है। इसलिए ऐसा माना गया है की शाम को घर के दरवाज़े बंद नहीं करने चाहिए।  

वास्तु

हिन्दू धर्म के अनुसार संध्या के वक्त घर में झाड़ू लगाने से अशुद्धियाँ आ जाती है और माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं। इसलिए शाम के वक़्त घर में झाड़ू न लगाएं। 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शाम के वक्त घर की दहलीज़ पर बैठना अशुभ माना गया है। ऐसा करने से माता लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं पाती। 

हिन्दू धर्म में तुलसी (Tulsi) के पौधे की पूजा के कुछ नियम बताये गए है शास्त्रों के अनुसार सूर्यास्त के बाद तुलसी के पौधे को छूना या उनके पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए। ऐसा करना अशुभ होता है और माता लक्ष्मी की नाराज़गी का सामना करना पड़ता है। 


वास्तु नियम कहते है की सूर्यास्त के बाद किसी को भी दान में दही, दूध और नमक नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।


RS

भारत से सीखा धर्म योग: बिहार में रह रहे जापानी युवक ने समझाया योग का असली अर्थ

तनाव और सिरदर्द से निजात पाने के लिए ये योगासन हैं कारगर उपाय, माइग्रेन से मिलेगी राहत

एक्ट्रेस तान्या मानिकतला राजकुमार राव संग मिलकर खोलेंगी शिक्षा व्यवस्था की पोल, नए प्रोजेक्ट पर कर रहीं काम

इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक़: शाह बानो के संघर्ष से प्रेरित एक सशक्त कहानी !

जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर के पास मिलीं दो वोटर आईडी, बिहार में राजनीति गरमाई