विश्व हिंदू परिषद IANS
धर्म

मतांतरण कर चुके लोगों के घर वापसी के लिए विश्व हिंदू परिषद चलाएगा विशेष अभियान

एक जनहित याचिका की सुनवाई करते समय सर्वोच्च न्यायालय ने अवैध मतांतरण के दुष्परिणामों पर चिंता व्यक्त करते हुए चेतावनी दी है कि यह धार्मिक स्वतंत्रता के मूलभूत अधिकार और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

मतांतरण कर चुके लोगों के घर वापसी के लिए विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) विशेष अभियान चलाने जा रही है। यह अभियान 21 से 31 दिसंबर तक चलेगा। विश्व हिन्दू परिषद पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) क्षेत्र के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र सिंह ने बताया कि विहिप 21 से 31 दिसंबर तक मतांतरण के खतरे से समाज को जागरूक करने और घर वापसी के लिए विशेष अभियान चलायेगी। समाज जागरण के लिए गोष्ठी, सहभोज व संत यात्राओं का आयोजन किया जायेगा। नेपाल (Nepal) सीमा पर थारू जनजाति के बीच भी साधु संत प्रवास करेंगे।

उन्होंने कहा कि जनसंख्या असंतुलन के कारण ही देश का बंटवारा हुआ था। तेरह सौ वर्षों में भारत में 10 करोड़ हिंदुओं का नरसंहार हुआ। करीब 10 करोड़ हिन्दुओं का जबरन मतांततरण हुआ।

उन्होंने कहा कि पहले मतांतरण बल प्रयोग या लालच से होता था लेकिन अब तकनीक का उपयोग कर कुटिलता से किया जा रहा है। लव जिहाद (Love jihad) अवैध मतांतरण का ही एक वीभत्स रूप है। प्रतिदिन ऐसी घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं।

गजेंद्र सिंह ने बताया कि जिन उद्देश्यों को लेकर विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना हुई थी उनमें एक उद्देश्य ऐसे लोगों की घर वापसी भी है। जो भाई-बहन लोभ, भय, जोर जबर्दस्ती व अन्य कारणों से से विधर्मी बना लिए गए हैं उन्हें अपने मूल हिन्दू धर्म में वापस लाना है।

एक जनहित याचिका की सुनवाई करते समय सर्वोच्च न्यायालय ने अवैध मतांतरण के दुष्परिणामों पर चिंता व्यक्त करते हुए चेतावनी दी है कि यह धार्मिक स्वतंत्रता के मूलभूत अधिकार और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिए हैं कि वह स्पष्ट बताए कि इस समस्या के समाधान के लिए क्या कदम उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से अवैध मतांतरण में संलग्न शक्तियों की आक्रामक रणनीतियां और उनके दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं।

आईएएनएस/RS

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।