दुर्जोय दत्ता और अवंतिका मोहन की लव स्टोरी (INSTAGRAM)

 

Durjoy Dutta

विशेष दिन

Birthday Special: दुर्जोय दत्ता और अवंतिका मोहन की लव स्टोरी

जब दुर्जोय अपनी पहली किताब लिख रहे थे उसी दौरान उनकी मुलाकात अवंतिका से हुई और इसी कारण उन्होंने अपनी पहली किताब अफकोर्स आई लव यू (Ofcourse I love you) के मुख्य किरदार का नाम अवंतिका था।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: आज के इस लेख में हम आपको लेखक दुर्जोय दत्ता (Durjoy Dutta) की पत्नी अवंतिका मोहन (Avantika Mohan) से उनकी मुलाकात कैसे हुई के बारे में बताएंगे।

हमारे देश में दुर्जोय दत्ता का रुतबा बॉलीवुड के किसी अभिनेता से कम नहीं है। हो भी क्यों ना आखिर वह अंग्रेजी के सबसे ज्यादा बिकने वाले लेखकों में से एक हैं इनका हर उपन्यास एक सस्पेंस से भरा हुआ होता है और ऐसी ही इनकी जिंदगी है चलिए जानते हैं दुर्जोय दत्ता और उनकी पत्नी अवंतिका की रोमांटिक कहानी।

जब दुर्जोय अपनी पहली किताब लिख रहे थे उसी दौरान उनकी मुलाकात अवंतिका से हुई और इसी कारण उन्होंने अपनी पहली किताब अफकोर्स आई लव यू (Ofcourse I love you) के मुख्य किरदार का नाम अवंतिका था। अवंतिका दुर्जोय के दोस्त के दोस्त की मित्र थी। किताब में मुख्य किरदार का नाम अवंतिका था इसी कारण से उनकी रूचि किताब के प्रति बढ़ गई और वह दुर्जोय के प्रति आकर्षित हो गई। इसके बाद दोनों की बॉन्डिंग बढ़ती गई और कमाल की बात तो यह है कि अवंतिका ने दुर्जोय के सामने डेट करने का प्रस्ताव रखा।

दुर्जोय का लिखने के प्रति जुनून बहुत ज्यादा था और इस पर अवंतिका का साथ मिल गया तो सोने पर सुहागा हो गया। अवंतिका के मिलने के बाद ही दुर्जोय ने अधिकतर बेस्ट सेलिंग बुक लिखी।

#मैरी मी अवंतिका के साथ एक के बाद एक कई ट्वीट किए

दुर्जोय ने अवंतिका को एक अलग अंदाज में प्रपोज किया उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया था उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मैं अगले 2 घंटे के लिए ऑनलाइन हूं क्योंकि मैं अवंतिका को यह बताना चाहता हूं कि मैं उनसे शादी करना चाहता हूं। इसके साथ ही उन्होंने #मैरी मी अवंतिका के साथ एक के बाद एक कई ट्वीट किए और अपने फैंस से यह गुजारिश की कि वह अवंतिका को उनसे शादी करने के लिए मनाने में मदद करें। जब दुर्जोय एक के बाद एक ट्वीट किए जा रहे थे उस समय अवंतिका फ्लाइट में थी। इसके बाद खूबसूरत कपल ने 2016 मार्च में शादी कर ली और शादी की पार्टी 3 दिन तक चली थी।

PT

7 नवंबर का इतिहास: वंदे मातरम् गीत से लेकर कैंसर जागरूकता दिवस तक की खास घटनाएं!

Bihar Assembly Election 2025 LIVE: पहले चरण की वोटिंग खत्म; 64.66% मतदान दर्ज किया गया, जो राज्य के इतिहास में सबसे ज्यादा है।

दबंग महिला IPS सोनिया नारंग: जिसने विधायक को थप्पड़ मारकर दिखाई वर्दी की असली ताकत !

दिल और हड्डियों के लिए फायदेमंद लोबिया, कब्ज-अपच जैसी समस्याओं से भी दिलाए राहत

बिहार के भविष्य और लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर वोट की अहम भूमिका: नित्यानंद राय