फीफा विश्व कप
फीफा विश्व कप  IANS
खेल

फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना की 2-1 से हार, सऊदी अरब जीता

न्यूज़ग्राम डेस्क

लुसैल स्टेडियम (Lusail Stadium) में मंगलवार को फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) के मैच में एक बड़ा उलटफेर देखा गया। साहिल अल शेहरी और सलेम अल दोसारी के दूसरे हाफ के गोलों की मदद से सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने खिताब के प्रबल दावेदार अर्जेंटीना (Argentina) को 2-1 से हरा कर तहलका मचा दिया। सऊदी अरब की ओर से साहिल अल शेहरी (48वें मिनट) और सलेम अल दोसारी (53वें मिनट) ने गोल दाग कर टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, अर्जेंटीना की ओर से लियोनल मेसी (10वें मिनट) ने पेनल्टी के माध्यम से मात्र एक गोल किया।

पहले हाफ में दोनों ही टीमों ने शानदार शुरूआत की। लेकिन मैच के 10वें मिनट में अर्जेंटीना को मेसी ने सफलता दिलाई, जब उन्होंने पेनल्टी के माध्यम से गोल दाग कर टीम को 1-0 से बढ़त दी। वहीं, सऊदी अरब भी इस दौरान हमले करते रहे। लेकिन पहले हाफ तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली और अर्जेंटीना 1-0 से मैच में आगे रहा।

अर्जेंटीना की 2-1 से हार

दूसरे हाफ की शुरूआत से ही सउदी अरब ने वापसी की और शानदार खेल दिखाते हुए एक के बाद एक गोल दागे। साहिल अल शेहरी (48वें मिनट) और सलेम अल दोसारी (53वें मिनट) ने गोल करके मैच को पूरी तरह से पलट दिया। अंतिम सीटी बजने तक सऊदी अरब ने अर्जेंटीना पर दबाव बनाए रखा और टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर करते हुए मैच को 2-1 से अपने नाम कर लिया।

सऊदी अरब की जीत पर उसके खिलाड़ी और प्रशंसक खुशी से झूम उठे जबकि अर्जेंटीना के समर्थक अपनी टीम की हार से स्तब्ध रह गए।

आईएएनएस/PT

टैक्स पर मच रहा है बवाल, क्या अब भारत में लागू होने वाला इन्हेरिटेंस टैक्स?

बहरामपुर सीट के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट ने इलेक्शन कमीशन से किया चुनाव स्थगित करने की अपील

गर्मी में घूमने के लिए शिलांग है एक अच्छा विकल्प, इस समय यहां रहता है शानदार मौसम

किस आधार पर नामांकन पत्र को किया जाता है रद्द ? जानिए क्या है प्रस्तावक की भूमिका

क्या आप जानते हैं धरती पर कहां से आया सोना? इतिहास के जरिए जानें इसकी दिलचस्प कहानी