अर्जेंटीना के मैनेजर ने कहा हमें अगले विश्व कप के लिए मेसी को टीम में बरकरार रखने की जरूरत  IANS
खेल

अर्जेंटीना के मैनेजर ने कहा हमें अगले विश्व कप के लिए मेसी को टीम में बरकरार रखने की जरूरत

मेसी ने बार-बार कहा है कि यह विश्व कप - उनके करियर का पांचवां और आखिरी होगा।

न्यूज़ग्राम डेस्क

अर्जेंटीना (Argentina) के मैनेजर लियोनेल स्कालोनी ने रविवार को फुटबॉल (Football) टूर्नामेंट में अपनी टीम का नेतृत्व करने के बाद लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के 2026 विश्व कप तक खेलने की संभावना जताई है। मेसी के दो गोल की मदद से लुसैल स्टेडियम में रोमांचक फाइनल में अतिरिक्त समय की समाप्ति पर अर्जेंटीना और फ्रांस (France) का स्कोर 3-3 रहा। गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने शूटआउट में दो स्पॉट-किक बचाई।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्कालोनी के हवाले से कहा, हमें अगले विश्व कप के लिए टीम में जगह बचाने के लिए उनकी जरूरत है। अगर वह खेलना चाहते हैं, तो वह हमारे साथ रहेंगे।

मेसी ने बार-बार कहा है कि यह विश्व कप - उनके करियर का पांचवां और आखिरी होगा। 2021 कोपा अमेरिका और अब फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने के बावजूद, स्कालोनी ने सुझाव दिया कि मेसी में अभी भी कतर से परे अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को जारी रखने की प्रेरणा हो सकती है।

स्कालोनी ने कहा, वह अर्जेंटीना के साथ खेलना चाहते हैं या अपने करियर के साथ जो कुछ भी करना चाहते हैं, उन्हें तय करने का अधिक अधिकार है।

स्कालोनी ने जीत को अर्जेंटीना के लोगों को समर्पित करते हुए कहा कि प्रशंसकों के समर्थन ने पूरे टूर्नामेंट में निरंतर प्रेरणा प्रदान की।

उन्होंने कहा, यह टीम अर्जेंटीना के प्रशंसकों के लिए खेलती है।

आईएएनएस/RS

2026 के चुनाव में हिस्सा लेंगे पीएम नेतन्याहू, इजरायली प्रधानमंत्री ने जीत का किया दावा

फेस्टिव सीजन में अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार, कारों से लेकर गोल्ड कॉइन की हुई रिकॉर्ड बिक्री

गोल्फ आप किसी भी उम्र में खेल सकते हैं: कपिल देव

पेट से जुड़ी सभी बीमारियों के लिए लाभकारी है ईसबगोल, जानें लेने का सही तरीका

अयोध्या: हनुमान गढ़ी में भक्तों का उत्साह, दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर