Asian Billiards: आडवाणी, दमानी और श्रीकृष्णा ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश(IANS)

 
खेल

Asian Billiards: आडवाणी, दमानी और श्रीकृष्णा ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

पंकज आडवाणी(Pankaj Advani), बृजेश दमानी और श्रीकृष्णा सूर्यनारायण ने एशियन बिलियर्डस चैंपियनशिप(Asian Billiards Championship) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी(Pankaj Advani), बृजेश दमानी और श्रीकृष्णा सूर्यनारायण ने एशियन बिलियर्डस चैंपियनशिप(Asian Billiards Championship) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

आडवाणी ने थाईलैंड के प्रापुत चैथानासुकान को 100 अप फॉर्मेट में हराया। विश्व, एशियाई और राष्ट्रीय बिलियर्डस तथा स्नूकर के कई खिताबों के विजेता ने अंतिम आठ मुकाबले में प्रापुत को 5-1 से हराया।

सेमीफाइनल में आडवाणी का मुकाबला म्यांमार के पौक सा से होगा जिन्होंने भारत के रुपेश शाह को 5-2 से हराया।



भारत के एक खिलाड़ी का फाइनल में पहुंचना सुनिश्चित है क्योंकि दूसरे सेमीफाइनल में दमानी और श्रीकृष्णा भिड़ेंगे।

दमानी ने हमवतन ध्रुव सितवाला को 5-4 से हराया जबकि श्रीकृष्णा ने सौरव कोठरी को 5-3 से पराजित किया।

--आईएएनएस/VS

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।