IPL 2023 शुरू होने से पहले रवींद्र जड़ेजा ने महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ी दिलचस्प बात का किया खुलासा

(ians)

 
खेल

IPL 2023 शुरू होने से पहले रवींद्र जड़ेजा ने महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ी दिलचस्प बात का किया खुलासा

घुटने की सर्जरी के कारण कई महीनों तक एक्शन से बाहर रहने के बाद जडेजा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सफल वापसी की है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: स्टार भारतीय आलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथ दिलचस्प बातचीत में खुलासा किया है कि अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत में वह तेज गेंदबाज बनना चाहते थे। घुटने की सर्जरी के कारण कई महीनों तक एक्शन से बाहर रहने के बाद जडेजा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सफल वापसी की है। जडेजा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gawaskar Trophy) में भारत (India) की ऑस्ट्रेलिया (Australia) पर 2-1 की जीत और इसी टीम के खिलाफ पहले वनडे में जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

आलराउंडर आईपीएल 2023 (IPL 2023) में चेन्नई सुपरकिंग्स की सफलता में महत्वपूर्ण रहेंगे, जो 31 मार्च से शुरू होगा। स्टार स्पोर्ट्स के टाटा आईपीएल 2023 के प्रिव्यू शो "स्टार्स ऑन द स्टार" पर जडेजा ने खुलासा किया कि वह शुरूआत में तेज गेंदबाज बनाना चाहते थे। जडेजा ने कहा, "जब मैंने काफी पहले क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो मैं तेज गेंदबाज बनाना चाहता था। मैं दूसरे तेज गेंदबाजों को बाउंसर डालते देखना पसंद करता था। उन्हें देखकर मैं सोचता था कि मैं भी बल्लेबाजों पर बाउंसर डालूंगा। लेकिन मेरे पास तेज गेंदबाज बनने लायक गति नहीं थी।" उन्होंने कहा,"मैंने यह माही भाई को बताया कि मेरी क्रिकेट यात्रा महेंद्र सिंह चौहान, जो जामनगर में मेरे कोच थे, और महेंद्र सिंह धोनी, जो चेन्नई टीम में मेरे कप्तान हैं, के बीच रही है। मेरी क्रिकेट यात्रा इन दो महेंद्र के बीच रही है।"

आईएएनएस)Pt

30 अगस्त इतिहास के पन्नों में क्यों है खास?

नालंदा की धरोहर से लेकर एआई के भविष्य तक, भारत के युवा करेंगे विश्व का नेतृत्व : सिंधिया

अमेरिकी टैरिफ के बावजूद अर्थव्यवस्था की रफ्तार तेज, वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में विकास दर 7.8 प्रतिशत रही

भारतीय नौसेना के युद्धपोत ‘तमाल’ और ‘सूरत’ पहुंचे सऊदी अरब

गोविंदा नीलम सुनीता: प्यार, रिश्ता और तलाक की कहानी