रवि शास्त्री का चपाती शॉट (Wikimedia Commons)

 

Birthday Special

खेल

Birthday Special: रवि शास्त्री का चपाती शॉट और एक ओवर में 6 छक्के

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री (Former Indian Cricketer Ravi Shastri) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वह पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी थे जिन्होंने एक ओवर छह छक्के जड़े थे। इनका जन्म 27 मई 1962 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था। उनका अंतरराष्ट्रीय करियर में 10वें नंबर के बल्लेबाज के रूप में आगाज करने से ओपनर बनने तक का सफर बहुत जोरदार रहा। जब उन्होंने संन्यास ले लिया तो वह कमेंटेटर बन गए।

उन्होंने शुरुआत लेफ्ट स्पिनर के रूप में खेलने से की लेकिन मौका मिलते ही खुद को एक सफल बल्लेबाज के रूप में साबित कर दिया। वह जो चपाती शॉट मारते थे, उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता था। वह 1983 ने वर्ल्ड कप (World Cup) जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। वह अपना चपाती शॉट मारने के लिए प्रसिद्ध हुए, इस शॉट को अधिकतर लोग पैड शॉट के नाम से जानते हैं। यह शॉट उस वक्त फेमस हुआ जब रवि ने पैड पर आई हुई गेंद को फ्लिप करना शुरू किया।

विराट कोहली, रवि शास्त्री और डंकन फ्लेचर

शास्त्री दाएं हाथ के बल्लेबाज है और उनके नाम पर एक बड़ी उपलब्धि भी दर्ज है। वह विश्व के दूसरे और भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए थे। उन्होंने यह छक्के रणजी ट्रॉफी (Ranji trophy) 1985 में बड़ौदा (Baroda) के खिलाफ मुंबई (Mumbai) की तरफ से खेलते हुए मारे थे।

उन्होंने 1981 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था उस वक्त वह मात्र 19 साल के थे। उन्होंने डेब्यू न्यूजीलैंड (Newzeland) के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर किया था। इंग्लैंड के खिलाफ 1981 नवंबर में खेलकर वनडे में डेब्यू किया। लेकिन उनका करियर ज्यादा नहीं चला क्योंकि घुटने की चोट के कारण उन्होंने 30 की उम्र में ही रिटायरमेंट ले ली। उन्होंने भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेले। उन्होंने अपने करियर में 15 शतक और 30 अर्धशतक लगाएं। टेस्ट मैच में 159 और वनडे में 129 विकेट लिए।

PT

भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) ने एंटी करप्शन कमीशन (एसीसी) की स्थापना को मुख्य चुनावी वादा बनाया

BLP अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने दिल्ली के उपराज्यपाल को तिहाड़ जेल में गुंडों के बोलबाले पर लिखा पत्र

राजनीतिक महिषासुरों का वध कौन करेगा?, BLP अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने पूछा सवाल

"महात्मा गांधी के विचार और सिद्धांत आज पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं": बीएलपी अध्यक्ष डॉ.रायज़ादा।

BLP अध्यक्ष डॉ रायज़ादा ने पूछे अरविंद केजरीवाल से पांच बड़े सवाल