सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन का जश्न मनाने को तैयार वानखेड़े स्टेडियम

(ians)

 

Birthday Special

खेल

Birthday Special: सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन का जश्न मनाने को तैयार वानखेड़े स्टेडियम

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: इस वर्ष 24 अप्रैल को क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 50 साल के हो जाएंगे और इस दिन सचिन का जादू फिर से वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) पर छा जाएगा।

जब मुम्बई इंडियंस (Mumbai Indians) शनिवार को वानखेड़े में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से मुकाबला करेंगे तब स्टेडियम में बैठे फैंस और टीवी तथा डिजिटल में देख रहे प्रशंसकों को स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों का जश्न देखने को मिलेगा जो भारत के महान और सबसे दुलारे क्रिकेटर का 50वां जन्मदिन मनाएंगे।

वानखेड़े में मौजूद लोगों को चौंकाने वाले चीजें देखने को मिलेंगी।

सचिन ने 10 नंबर की जर्सी को क्रिकेट में आइकोनिक बना दिया। यह वर्ष सचिन के भारत की तरफ से आखिरी बार खेलने के 10 साल भी पूरे करेगा। उनका आखिरी मैच भी वानखेड़े स्टेडियम में ही था। शनिवार को सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज और भारत के सबसे अधिक टेस्ट और वनडे खेलने वाले खिलाड़ी के शानदार करियर का जश्न होगा।

सचिन ने 24 सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट में राज किया (Wikimedia Commons)

वर्षों तक सचिन-सचिन की गूंज वानखेड़े और अन्य स्टेडियमों में सुनाई देती रही थी और इस बार यह गूंज स्टेडियम में फिर सुनाई देगी और इसका डेसीबल नापना भी मुश्किल होगा जबकि सचिन खुद मुंबई इंडियंस के डग आउट में मौजूद रहेंगे।

वानखेड़े में सचिन-सचिन एक बार फिर गूंजेगा। यह एक शोर नहीं बल्कि लहर बन चुका है। स्टेडियम में एक बार फिर इस गूंज को सुनने के लिए तैयार हो जाइये।

गरवारे पवेलियन (Garware Pavilion) के बाहर सचिन की एक विशेष मूर्ति लगने के लिए तैयार है।

--आईएएनएस/PT

केजरीवाल आज भी भ्रष्टाचार के आरोपी हैं: BLP अध्यक्ष डॉ रायज़ादा

“स्वामी विवेकानंद का समावेशिता का संदेश धीरे-धीरे खोता जा रहा है”: डॉ. मुनीश रायज़ादा

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा