भारत और पाकिस्तान एक ही धरती से जन्मे दो देश होने के बाद भी दोनों की राहें और सोच बिल्कुल अलग है। पाकिस्तान की स्पोर्ट्स एंकर जैनब अब्बास वर्ल्ड कप 2023 को कवर करने के लिए भारत आई थी। लेकिन एक मैच के बाद अचानक उन्हें भारत छोड़नी पड़ी इसकी वजह ढूंढने पर पता चला कि उन्हें एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण भारत को छोड़ना पड़ा था। वह आईसीसी की डिजिटल टीम का हिस्सा थी और वह पाकिस्तान के पहले दो मैच के लिए हैदराबाद में ही थी लेकिन बीते सोमवार को उन्हें अचानक भारत से जाना पड़ा तो आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है और आखिर कौन सी पोस्ट के कारण उन्हें भारत छोड़ना पड़ा था।
अब्बास ने X यानी कि जिससे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था उसे पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया और अपने पुराने पोस्ट के लिए सभी से माफी मांगी। उन्होंने लिखा, मेरे प्रवास के दौरान सभी के साथ मेरी बातचीत अच्छी रही सभी ने एक अपनापन दिखाए जैसा कि मैं उम्मीद की थी मुझे ना तो जाने के लिए कहा गया और ना ही मुझे रिपोर्ट किया गया हालांकि सोशल मीडिया पर जो रिएक्शंस आ रहे थे उससे मैं डरा हुआ महसूस कर रहीं थीं। भले ही मेरी सुरक्षा को तत्काल कोई खतरा नहीं था मेरा परिवार और दोनों तरफ के दोस्त चिंतित थे जो कुछ हुआ उसे पर विचार करने के लिए मुझे कुछ समय और चाहिए था इसलिए मैं चली गई।
आपको बता दें कि जब अब्बास ने अपने पुराने पोस्ट में हिंदू देवी देवताओं को लेकर कुछ आलोचना की थी जिसके कारण भारत में उनके विजिट के दौरान कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं हो रहे थे और डर कर वे वापस पाकिस्तान चली गई।
जैनब ने बताया कि मैं साफ कहना चाहती हूं कि वह मेरे मूल्य या मैं आज जो इंसान हूं उसके बारे में नहीं बताते ऐसी भाषा के लिए कोई बहाना नहीं है और जिन्हें भी मेरी उसे पोस्ट से तकलीफ हुई है उन सभी से तहे दिल से माफी मांगती है साथ ही मैं उन लोगों की आभारी हूं जो इस चुनौती पूर्ण समय के दौरान चिंतित थे और मेरी मदद के लिए आगे आए।
इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साफ कर दिया था कि जैनब को भारत से रिपोर्ट नहीं किया गया है। आईसीसी ने एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया जब को निर्वासित नहीं किया गया वह निजी कर्म से गई है जैन आपको पहले बेंगलुरु चेन्नई और अहमदाबाद में पाकिस्तान के विश्व कप मातु को कवर करने का काम सोपा गया था।