<div class="paragraphs"><p>पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने धोनी को चालाक कहकर&nbsp;की&nbsp;तारीफ</p><p>(NEWSGRAM)</p></div>

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने धोनी को चालाक कहकर की तारीफ

(NEWSGRAM)

 

आईपीएल

खेल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने धोनी को चालाक कहकर की तारीफ

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Superkings) रविवार को चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में पंजाब किंग्स की मेजबानी करेगी। यह इस टी20 लीग का 999वां मैच होगा और एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व वाली टीम जयपुर (Jaipur) में बड़ी हार झेलने के बाद वापस विजय पथ पर लौटना चाहेगी।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की वापसी पर अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के हाथों बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।

इस सत्र में सीएसके की ताकत इस बात में रही है कि कैसे उसके बल्लेबाज परफॉर्म कर रहे हैं और कैसे कप्तान एमएस धोनी अपने संसाधनों का परफेक्शन के साथ इस्तेमाल कर रहे हैं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने धोनी की अपने संसाधनों का सही इस्तेमाल करने के लिए सराहना की और कहा कि वह अपने टीम साथियों के साथ-साथ अपना भी ध्यान रख रहे हैं क्योंकि घुटने की चोट उन्हें लगातार परेशान कर रही है।

स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) के क्रिकेट लाइव पर मांजरेकर ने कहा, "एमएस धोनी एक चालाक क्रिकेटर हैं। वह अपनी हदों को जानते हैं। हमने इस सत्र में उनका एक नया अवतार देखा है पहले वह टीम को संभाला करते थे लेकिन इस वर्ष वह खुद को भी संभाल रहे है।"

चेन्नई के लिए इस सत्र में बड़ा पॉजिटिव आलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dubey) की बल्लेबाजी रही है। बाएं हाथ का यह लम्बा बल्लेबाज इस आईपीएल में बड़े मजे में बड़े छक्के मार रहा है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री मुम्बई के इस बल्लेबाज से काफी प्रभावित नजर आये हैं।

शास्त्री ने कहा, "शिवम दुबे के पास रेंज और पावर है। वह लम्बे हैं और बड़ी आसानी से अपनी जगह खड़े-खड़े छक्के मार सकते हैं। उनकी यह विशेषता उन्हें खतरनाक बल्लेबाज बनाती है। कप्तान की तरफ से उन्हें मारने का लाइसेंस मिला हुआ है।"

महेंद्र सिंह धोनी।

अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane) का नया रूप भी चेन्नई के लिए वरदान साबित हो रहा है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आरोन फिंच का मानना है कि कोच स्टीफन फ्लेमिंग और कप्तान धोनी के रहाणे में भरोसे का फायदा मिल रहा है।

आरोन फिंच ने कहा, "रहाणे को चेन्नई टीम में खेलने की आजादी मिली है। पिछले वर्ष खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने सोचा होगा कि उनके लिए आईपीएल खत्म हो गया है। लेकिन चेन्नई में उन्हें एक मौका मिला। धोनी और फ्लेमिंग ने उनके कंधों को थपथपाया और कहा, "तुम खेल रहे हो, कुछ मजे करो और खुद को व्यक्त करो।"

--आईएएनएस/PT

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को बैंक के तरफ से जारी किया गया अलर्ट, बंद हो सकता है ये अकाउंट

क्या है मेट गाला? अंतरंगी कपड़े पहन कर पोज देने के अलावा इस इवेंट में आखिर होता क्या है?

लाला चुन्ना मल ने ही फतेहपुर सीकरी को अग्रेजों से बचाया, सबसे अमीर लोगों में थे शामिल

भारत के इस पासपोर्ट द्वारा बिना वीजा के जा सकते हैं विदेश, सबसे ज्यादा ताकतवर है ये पासपोर्ट

महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग नहीं मानते थे किसी भगवान को, एक किताब में लिखा इसका वजह