<div class="paragraphs"><p>ICC T20 Ranking: ऋचा और जेमिमा ने हासिल की बढ़त </p></div>

ICC T20 Ranking: ऋचा और जेमिमा ने हासिल की बढ़त

 

ICC T20 Ranking (Wikimedia Commons)

खेल

ICC T20 Ranking: ऋचा और जेमिमा ने हासिल की बढ़त

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: भारत की जेमिमा रोड्रिग्स(Jemima Rodericks) और ऋचा घोष(Richa Ghosh) महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के बाद मंगलवार को जारी ताजा आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग(ICC T20 Ranking) में क्रमश: 11वें और 36वें स्थान पर पहुंच गई हैं। पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 52 रन बनाने वाली जेमिमा 13वें स्थान से 11वें पायदान पर आ गईं, जबकि घोष नाबाद 31 रन की पारी के बाद 42वें से 36वें स्थान पर आ गई।

उंगली की चोट के कारण अभियान के पहले मैच से चूकने वाली उपकप्तान स्मृति मंधाना तीसरे स्थान पर भारतीय बल्लेबाज बनी हुई हैं। उनकी सलामी जोड़ीदार शेफाली वर्मा भी 10वें स्थान पर बरकरार हैं।

इस बीच, पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने भारत के खिलाफ नाबाद 68 रन बनाकर तीन पायदान की छलांग लगाई और 30वें स्थान पर कब्जा कर लिया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली की 55 रन की पारी ने उन्हें दो पायदान ऊपर सातवें स्थान पर पहुंचा दिया। श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु (नौवें स्थान) टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं, जिसमें दक्षिण के खिलाफ यादगार जीत में 68 रन की मैच विजयी पारी भी शामिल है।

ICC T20 Ranking: ऋचा और जेमिमा ने हासिल की बढ़त (IANS)



वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज (चार पायदान ऊपर 18वें स्थान पर), आयरलैंड की गैबी लेविस (दो पायदान ऊपर 22वें स्थान पर) और ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी (चार पायदान ऊपर 25वें स्थान पर) अन्य खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें इस नई रैंकिंग में फायदा हुआ है।

आईसीसी मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि दक्षिण अफ्रीका की चलोए ट्रायॉन (तीन पायदान ऊपर चढ़कर 37वें स्थान पर), इंग्लैंड की एलिस कैप्सी (13 पायदान की छलांग के साथ 38वें स्थान पर) और श्रीलंका की हर्षिता समरविक्रमा (नौ पायदान की बढ़त से 43वें स्थान पर) ने भी बढ़त हासिल की हैं।



गेंदबाजी रैंकिंग में, इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन और दक्षिण अफ्रीका की नॉनकुलुलेको म्लाबा ने शीर्ष दो में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

--आईएएनएस/VS

भारत के इस पासपोर्ट द्वारा बिना वीजा के जा सकते हैं विदेश, सबसे ज्यादा ताकतवर है ये पासपोर्ट

महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग नहीं मानते थे किसी भगवान को, एक किताब में लिखा इसका वजह

अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर भारत के इन मंदिरों में जरूर करें दर्शन

विशेष काम के लिए बाहर जाने से पहले क्यों खाते हैं दही शक्कर? जानिए इसका वैज्ञानिक कारण

प्लास्टिक प्रदूषण से मिलेगा छुटकारा, वैज्ञानिकों ने बनाया खुद ही नष्ट हो जाने वाला प्लास्टिक