महिला हाकी विश्व कप में भारत ने दिखाया दम कनाडा को 3-2 से दी मात भारतीय महिला हॉकी टीम (IANS)
खेल

महिला हाकी विश्व कप में भारत ने दिखाया दम कनाडा को 3-2 से दी मात

स्पेन के खिलाफ क्रॉसओवर मैच में 0-1 से हारने के बाद भारत ने इस जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

भारतीय महिला हॉकी टीम ने FIH महिला विश्व कप हॉकी चैंपियनशिप में कनाडा को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। मैच टाइम तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 की बराबरी पर था। भारतीय टीम ने शूटआउट में कनाडा को 3-2 से हराया और टूर्नामेंट के 9-12वें स्थान पर जगह बनाई।

स्पेन के खिलाफ क्रॉसओवर मैच में 0-1 से हारने के बाद भारत ने इस जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।

कनाडा के लिए मैडलिन सेको ने 11वें मिनट में गोल किया, जबकि भारत के लिए सलीमा टेटे ने 58वें मिनट में गोल किया, जिससे भारत 1-1 की बराबरी पर आ गया।

कैप्टन सविता का शानदार प्रदर्शन रहा, जबकि नवनीत कौर, सोनिका और नेहा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को जीत दिलाने में मदद की।

भारत 13 जुलाई को 9वें-12वें स्थान के मैच में जापान से भिड़ेगा।

(आईएएनएस/AV)

राहुल गांधी का ‘हाइड्रोजन बम’ धमाका: चुनाव आयोग पर वोट चोरी का चौंकाने वाला आरोप

सर्दियों में भी रखें होंठों की नमी बरकरार, अपनाएं घरेलू और सुरक्षित उपाय

बिहार: पहले चरण का मतदान गुरुवार को, सम्राट, तेजस्वी, विजय सहित कई नेताओं के भविष्य का होगा फैसला

पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, कहा-बिहार में फिर से बनेगी एनडीए सरकार

राहुल गाँधी का "वोटर फ्रॉड" आरोप: ब्राज़ील मॉडल का इस्तेमाल कर वोटर फ्रॉड का लगाया आरोप