महिला हाकी विश्व कप में भारत ने दिखाया दम कनाडा को 3-2 से दी मात भारतीय महिला हॉकी टीम (IANS)
खेल

महिला हाकी विश्व कप में भारत ने दिखाया दम कनाडा को 3-2 से दी मात

स्पेन के खिलाफ क्रॉसओवर मैच में 0-1 से हारने के बाद भारत ने इस जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

भारतीय महिला हॉकी टीम ने FIH महिला विश्व कप हॉकी चैंपियनशिप में कनाडा को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। मैच टाइम तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 की बराबरी पर था। भारतीय टीम ने शूटआउट में कनाडा को 3-2 से हराया और टूर्नामेंट के 9-12वें स्थान पर जगह बनाई।

स्पेन के खिलाफ क्रॉसओवर मैच में 0-1 से हारने के बाद भारत ने इस जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।

कनाडा के लिए मैडलिन सेको ने 11वें मिनट में गोल किया, जबकि भारत के लिए सलीमा टेटे ने 58वें मिनट में गोल किया, जिससे भारत 1-1 की बराबरी पर आ गया।

कैप्टन सविता का शानदार प्रदर्शन रहा, जबकि नवनीत कौर, सोनिका और नेहा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को जीत दिलाने में मदद की।

भारत 13 जुलाई को 9वें-12वें स्थान के मैच में जापान से भिड़ेगा।

(आईएएनएस/AV)

1 सितंबर इतिहास के पन्नों में क्यों है खास?

जब प्यार के खातिर सब कुछ दांव पर लगा बैठे थे धर्मेंद्र!

वंतारा पर सुप्रीम कोर्ट की जाँच, नियमों के पालन पर उठे सवाल

128 साल बाद लौटी बलिदान की निशानी : मेडागास्कर को मिली उसके राजा और योद्धाओं की खोपड़ियां

नाग्यरेव का रहस्य : जहाँ औरतों ने बेबसी में पतियों को मौत का घूंट पिलाया