Indian Junior Women's Hockey Team: भारत ने दक्षिण अफ्रीका ए टीम को 4-0 से हराया

 

IANS

खेल

Indian Junior Women's Hockey Team: भारत ने दक्षिण अफ्रीका ए टीम को 4-0 से हराया

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम(Indian Junior Women's Hockey Team) ने अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका(South Africa) की 'ए' टीम के खिलाफ 4-0 से शानदार जीत दर्ज की

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम(Indian Junior Women's Hockey Team) ने अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका(South Africa) की 'ए' टीम के खिलाफ 4-0 से शानदार जीत दर्ज की, जिससे दौरा विजय के साथ समाप्त हुआ। भारतीय टीम ने तीनों मैचों में दक्षिण अफ्रीका की अंडर-21 टीम को हराया। उन्हें शुक्रवार रात को दक्षिण अफ्रीका की 'ए' टीम ने 4-4 से ड्रा पर रोक दिया था।

दीपिका सीनियर ने 13वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करके गतिरोध तोड़ा।

कुछ मिनट बाद नीलम (15' मिनट) ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया। दूसरे हाफ में अन्नू (35' मिनट) और सुनलिता टोप्पो (50' मिनट) ने गोल कर जीत पर मुहर लगा दी।

चल रहा दक्षिण अफ्रीका दौरा महत्वपूर्ण एशिया कप अंडर-21 के लिए टीम की तैयारी का हिस्सा है, जो आगामी एफआईएच महिला हॉकी जूनियर विश्व कप के लिए क्वालीफायर के रूप में कार्य करेगा।

इससे पहले, शुक्रवार को पहले मैच में, दक्षिण अफ्रीका ने क्वानिटा बोब्स (1', 31' मिनट) और बियामका वुड (6' मिनट) के तेजी से गोल करने के साथ भारतीयों के खिलाफ शुरूआती बढ़त बनानी शुरू की।



हालांकि, नीलम (7' मिनट) और दीपिका सीनियर (8', 30प्लस' मिनट) ने त्वरित गोल दागा। इसके बाद, तरणप्रीत कौर (25' मिनट) और दीपिका के स्कोर से भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को एक कमांडिंग स्थिति में ला दिया। दक्षिण अफ्रीका ने क्वानिता बोब्स और टैरिन लोम्बार्ड (47' मिनट) के माध्यम से स्कोर कर दिया और मैच ड्रॉ में समाप्त हुआ।

--आईएएनएस/VS

पहलगाम हमले से सियासी भूचाल : शिमला समझौता निलंबित, इंदिरा गांधी की ‘दुर्गा छवि’ दोबारा चर्चा में

1952 से अब तक: भारत की वो महिलाएँ जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ