Ipl 2023: दिल्ली कैपिटल्स के कोच ने कहा वह जीत की उम्मीद कर रहे हैं

(IANS)

 

तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स

खेल

Ipl 2023: दिल्ली कैपिटल्स के कोच ने कहा वह जीत की उम्मीद कर रहे हैं

मैच की पूर्वसंध्या पर होप्स ने कहा, "हमने अभी तक एक मैच में एक इकाई के रूप में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण नहीं किया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: आईपीएल (Ipl) के इस सत्र में पहले दो मैच हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) जीत की राह पर लौटने की उम्मीद कर रहे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स (James Hopes) ने उम्मीद जताई कि टीम कुछ मैच जीतना चाहती है और इसकी शुरूआत शनिवार को गुवाहाटी (Guawahati) में राजस्थान रॉयल्स (RajasthaN royals) के खिलाफ अगले मैच से होगी।

मैच की पूर्वसंध्या पर होप्स ने कहा, "हमने अभी तक एक मैच में एक इकाई के रूप में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण नहीं किया है। हम अपने अगले मैच से यह करने की उम्मीद कर रहे हैं और फिर उम्मीद है कि हम कुछ जीत लगातार हासिल करेंगे।"

दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले दो मैचों में तेज गेंदबाजी का सामना करने में परेशानी झेलनी पड़ी थी। होप्स ने कहा,"हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं जो पहली बार 140 या 150 की गति का सामना कर रहे हैं। वे सीख रहे हैं और उम्मीद है कि वे तेज गति से सहज हो जाएंगे और अपने प्रदर्शन में सुधार ला सकेंगे।"

--आईएएनएस/PT

5 दिसंबर का इतिहास: जे. जयललिता के निधन से लेकर ब्रिटेन में समलैंगिक संबंध को मान्यता तक जानें क्या है ख़ास!

गुजरात एटीएस ने पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

शशि कपूर की पुण्यतिथि पर जैकी श्रॉफ ने किया दिवंगत अभिनेता को सलाम

पुतिन के स्वागत में ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर

संसद का शीतकालीन सत्र 2025: लाइव अपडेट्स, चौथा दिन – लोकसभा में ‘स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक 2025’ पेश किया गया, जबकि राज्यसभा में ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक 2025’ की समीक्षा की गई।