<div class="paragraphs"><p>IPL 2023: पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स&nbsp;को&nbsp;हराया</p><p>(IANS)</p></div>

IPL 2023: पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया

(IANS)

 

वेंकटेश अय्यर

खेल

IPL 2023: पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को आईपीएल (IPL) के वर्षा बाधित मुकाबले में शनिवार को डकवर्थ लुइस नियम के तहत सात रन से हरा दिया।

पंजाब ने भानुका राजपक्षे (50) के शानदार अर्धशतक और अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। पंजाब ने 16 ओवर में जब सात विकेट पर 146 रन बनाये थे कि तभी भारी बारिश आने के कारण खेल रोकना पड़ा। खेल रुकने के समय कोलकाता की टीम डीएलएस के हिसाब से 7 रन पीछे थी।

कोलकाता की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंदों में 34, आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 35, कप्तान नीतीश राणा ने 24 और रहमानउल्लाह गुरबाज ने 22 रन बनाये।

पंजाब की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 19 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि सैम करेन , नाथन एलिस, सिकंदर रजा और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब की तरफ से प्रभसिमरण सिंह ने 12 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 23 रन बनाये। कप्तान शिखर धवन और राजपक्षे ने दूसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। राजपक्षे ने 32 गेंदों पर 50 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए।

जितेश शर्मा 11 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए जबकि शिखर धवन 29 गेंदों में छह चौकों के सहारे 40 रन बनाकर थोड़ी देर बाद आउट हो गए। पंजाब का चौथा विकेट 15वें ओवर में गिरा।

कवर्थ लुइस नियम के तहत सात रन से हरा दिया

सिकंदर रजा 13 गेंदों में 16 रन बनाकर 168 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। लेकिन इसके बाद इस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करेन ने 17 गेंदों में दो छक्कों के सहारे नाबाद 26 रन और शाहरुख खान ने सात गेंदों में नाबाद 11 रन बनाकर पंजाब को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

केकेआर की तरफ से टिम साउदी ने 54 रन पर दो विकेट लिए जबकि उमेश यादव, सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला। वरुण ने अपने चार ओवर में 26 और उमेश ने 27 रन दिए।

--आईएनएस/PT

भारतीय लिबरल पार्टी ने दिल्ली के 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का किया नामांकन

ब्रह्म मुहूर्त में देवी-देवता आते हैं पृथ्वी पर, जानिए इस दौरान किन कामों को करना नहीं है उचित

पिता ने बेटे को रटाकर लाया सारे सवालों का जवाब, जस्टिस लीला सेठ ने पकड़ लिया झूठ

इस मंदिर में भगवान शिव के अंगूठे की होती है पूजा, मंदिर के गर्भ गृह में बनी है ब्रह्म खाई

बिहार के नदियों में पानी की जगह दिख रहे हैं रेत, जिससे खेती और पशुपालन में आ रही है बाधा