<div class="paragraphs"><p>IPL 2023: टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भी आरसीबी का&nbsp;मनोबल&nbsp;ऊंचा (IANS)</p></div>

IPL 2023: टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भी आरसीबी का मनोबल ऊंचा (IANS)

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

खेल

IPL 2023: टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भी आरसीबी का मनोबल ऊंचा

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: | स्टार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर/Royal Challengers Banglore (आरसीबी) बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने मंगलवार को कहा कि टीम आईपीएल 2023 (IPL 2023) से निराशाजनक रूप से बाहर होने के बाद अगले सीजन में मजबूती से लौटेगी। शुभमन गिल (Shubhman Gill) के 52 रनों पर नाबाद 104 रनों से रविवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आरसीबी को हरा कर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

पूर्व भारतीय कप्तान, जिनके नाम सात आईपीएल शतक हैं, ने आरसीबी को हार के बावजूद अपना मनोबल ऊंचा रखने को कहा।

कोहली ने ट्वीट किया, इस सीजन में कुछ अच्छे पल थे लेकिन दुर्भाग्य से हम लक्ष्य से चूक गए। लेकिन हमें अपना मनोबल बनाए रखना चाहिए। हम अपने फैंस का हमारा समर्थन करने के लिए आभारी हैं। कोच, प्रबंधन को भी धन्यवाद! और मेरे साथियों, हमारा लक्ष्य मजबूती से वापसी करना है।

दूसरी ओर, आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis), जो आईपीएल 2023 के ऑरेंज कैप (Orange Cap) धारक हैं, ने फैंस को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और अन्य टीमों को प्लेऑफ के लिए शुभकामनाएं दीं।

डु प्लेसिस ने ट्विटर पर लिखा, आईपीएल टी20 के दो महीने कितने शानदार रहे। दुर्भाग्य से टूर्नामेंट हमारे लिए खत्म हो गया है। इसे इतना खास बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद। क्वालिफाई करने वाली चार टीमों को मेरी शुभकामनाएं। अब घर जाने का समय आ गया।

अपने आखिरी लीग मैच में हार के बाद आरसीबी ने आईपीएल 2023 में 14 अंकों के साथ छठा स्थान प्राप्त किया।

--आईएएनएस/PT

क्या है ‘गजगाम‍िनी’ वॉक ? अदिति राव के इस वॉक पर मदहोश हुए दर्शक

दमदार खिलाड़ी सुनील छेत्री ने संन्यास लेने का किया ऐलान

वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर जानें, किस प्रकार आसन हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए है फायदेमंद

BLP के संजीव कुमार पाण्डेय ने दिया मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार को खुली चुनौती

दक्षिण कोरिया में लोग पाल रहे है “पत्थर”, इनकी कीमत है 600 से 1000 रुपये तक