IPL 2023: रोहित शर्मा ने बनाया शून्य का रिकॉर्ड

(IANS)

 

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

खेल

IPL 2023: रोहित शर्मा ने बनाया शून्य का रिकॉर्ड

रोहित ने आखिरी बार 2018 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ ओपनिंग नहीं की थी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: मुम्बई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की आईपीएल (IPL) में खराब फॉर्म जारी है और वह चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Superkings) के खिलाफ शनिवार को यहां आईपीएल मुकाबले में तीन गेंदों में शून्य बनाकर आउट हो गए।

यह आईपीएल में रोहित का 16वां शून्य था जो प्रतियोगिता के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक है। उन्होंने दिनेश कार्तिक, मनदीप सिंह और सुनील नारायण को पीछे छोड़ दिया है जिनके नाम 15-15 शून्य हैं।

रोहित मोहाली (Mohali) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ पिछले मैच में तीन गेंदों पर शून्य बनाकर आउट हुए हैं। इस मुकाबले में उन्होंने तीसरे नंबर पर उतरने का फैसला किया और ओपनिंग की जिम्मेदारी आलराउंडर कैमरून ग्रीन ने ईशान किशन (Ishan Kishan) के साथ संभाली।

लेकिन इस योजना ने काम नहीं किया और ग्रीन दूसरे ओवर में ही आउट हो गए। रोहित को तीसरे नंबर पर उतरना पड़ा। रोहित ने आखिरी बार 2018 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ ओपनिंग नहीं की थी। लेकिन उनकी पारी ज्यादा नहीं चली और वह दीपक चाहर (Deepak Chahar) की गेंद पर लैप शॉट खेलने की कोशिश में बैकवर्ड पॉइंट पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को आसान कैच दे बैठे। पिछली चार पारियों में रोहित ने 0, 0, 3, 2 के स्कोर बनाये हैं।

--आईएएनएस/PT

दिहाड़ी से किताबों तक, कैसे बदली एक साधारण मज़दूर की ज़िंदगी!

जब सलमान ने अशोक सराफ की गर्दन पर रख दिया था असली चाकू, बस ज़रा-सी चूक और जान चली जाती !

'मोक्ष' या 'मास सुसाइड'? दिल्ली के 11 लोगों की रहस्यमयी मौत का सच!

जादूगोड़ा की अनकही पीड़ा : जब परमाणु शक्ति बनी गांव के लिए अभिशाप

भारत का वो राज्य जहां बुज़ुर्गों को ज़िंदा मार दिया जाता है, जानिए क्या है यह प्रथा?