<div class="paragraphs"><p>IPL 2023: बेन  स्टोक्स शुरुआती चरण में विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के रूप में खेलेंगे(IANS)</p></div>

IPL 2023: बेन स्टोक्स शुरुआती चरण में विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के रूप में खेलेंगे(IANS)

 
खेल

IPL 2023: बेन स्टोक्स शुरुआती चरण में विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के रूप में खेलेंगे

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: इंग्लैंड(England) के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स(Ben Stokes) IPL 2023 के शुरूआती चरण में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे ताकि अपने घुटने की चोट को मैनेज कर सकें।

स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में अनुबंधित किया था, वह पिछले सप्ताह भारत आ गए थे और अपने नए टीम साथियों के साथ प्रशिक्षण कर रहे हैं। चेन्नई का पहला मुकाबला शुक्रवार को गत चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगा।



बीबीसी के अनुसार आईपीएल के लिए रवाना होने से पहले स्टोक्स ने चोट को मैनेज करने के लिए अपने परेशानी वाले बाएं घुटने पर कोर्टीसोन इंजेक्शन लिया था।

सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइक हसी के हवाले से बीबीसी ने कहा, "वह शुरूआत में एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर उतरेंगे। उनकी गेंदबाजी के लिए इन्तजार किया जा सकता है। मेरी समझ यह है कि वह पहले कुछ मैचों या कुछ सप्ताह बिलकुल भी गेंदबाजी नहीं करेंगे। वह टूर्नामेंट के किसी चरण में गेंदबाजी कर सकते हैं।"

--आईएएनएस/VS

पिता ने बेटे को रटाकर लाया सारे सवालों का जवाब, जस्टिस लीला सेठ ने पकड़ लिया झूठ

इस मंदिर में भगवान शिव के अंगूठे की होती है पूजा, मंदिर के गर्भ गृह में बनी है ब्रह्म खाई

बिहार के नदियों में पानी की जगह दिख रहे हैं रेत, जिससे खेती और पशुपालन में आ रही है बाधा

भारत का सबसे महंगा आम, पूरे देश में केवल 3 ही पेड़ हैं मौजूद

भारत की पहली महिला पहलवान, जिन्होंने पुरुषों से भी किया मुकाबला