नीरज चोपड़ा और तीन एथलीट्स को मिलेगी विदेश में ट्रेनिंग  (IANS)
खेल

नीरज चोपड़ा और तीन एथलीट्स को मिलेगी विदेश में ट्रेनिंग

सरकार ने स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और तीन अन्य एथलीटों की मदद के लिए बड़ा फैसला किया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

केंद्रीय खेल मंत्रालय ने टॉप्स (टार्गेट ओलंपिक पोडियम स्कीम) के तहत ओलम्पिक स्वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और तीन एथलीटों की विदेश में ट्रेनिंग की मंजूरी दे दी है। इन एथलीटों के ऊपर सरकार करीब 94 लाख रुपये खर्च करेगी।

सरकार ने स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और तीन अन्य एथलीटों की मदद के लिए बड़ा फैसला किया है। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने टॉप्स (टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम) के तहत इन खिलाड़ियों को विदेश में ट्रेनिंग की मंजूरी दे दी है। नीरज चोपड़ा और तीन एथलीटों के ऊपर सरकार करीब 94 लाख रुपये खर्च करेगी। इसके लिए उसने फंड जारी कर दिया है। ये खिलाड़ी विदेश में अलग-अलग कैंपों में हिस्सा लेंगे।

नीरज इन दिनों अगले सीजन के लिए तैयारी कर रहे हैं। नीरज ने 2022 सीजन शानदार अंदाज में खत्म किया। उन्होंने सितंबर में ज्यूरिख (Zurich)में हुए डायमंड लीग फाइनल में 88.84 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वह डायमंड लीग (Diamond League) फाइनल ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय बन गए। नीरज ने चोट की वजह से इस साल हुए राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं लिया था।

नीरज का लक्ष्य 90 मीटर के आंकड़े को छूना है और वह इसी की तैयारी कर रहे हैं। अगले सीजन में नीरज को 2023 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेना है। इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल 19 से 27 अगस्त के बीच हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में होगा। वहीं, इसके बाद चीन के ह्वांगझू में एशियन गेम्स खेला जाना है। 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफिकेशन प्रोसेस अगले साल शुरू होगा।

आईएएनएस/PT

प्रियंका चोपड़ा ने मनाया भारतीय महिला खिलाड़ियों की जीत का जश्न

जम्मू कश्मीर: जमीन धोखाधड़ी मामले में कोर्ट ने दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा

काली जीरी : पेट के कीड़ों और गैस की छुट्टी का घरेलू नुस्खा, जानें सेवन का सही तरीका

नेवी ऑफिसर की पत्नी की मौत मामले में ट्रेन के टीटीई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

सिर्फ पौधा नहीं प्रकृति का वरदान है तुलसी, बूस्ट होती है इम्यूनिटी