पाकिस्तान का क्रिकेटर 499 के स्कोर पर आकर हुआ रन आउट  X
खेल

पाकिस्तान के क्रिकेटर की फूटी किस्मत, 499 के स्कोर पर आकर हुआ रन आउट, रिकॉर्ड बनाने से चूका

वर्तमान समय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत बहुत ही ज्यादा ख़राब है। बोर्ड के पास खिलाड़ियों को देने के लिए पैसे की कमी है और शायद यही कारण है कि बाबर, रिज़वान और हारिस रउफ जैसे खिलाड़ी अब विदेशी लीग में खेलते नज़र आ रहे हैं।

Author : Mayank Kumar

Summary

  • पाकिस्तानी बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद 1959 में घरेलू मैच में 499 रन बनाकर रन-आउट हो गए थे।

  • यह पारी कायदे-ए-आज़म ट्रॉफी सेमीफाइनल (कराची vs बहावलपुर) में खेली गई थी।

  • हनीफ मोहम्मद पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट खेले और घरेलू क्रिकेट में 499 का रिकॉर्ड बनाया।

क्रिकेट के खेल में जब बल्लेबाज क्रीज पर जाता है, तो वो दो ही चीज के लिए ज्यादा दुआ करता है। पहला ये कि वो 0 रन पर आउट ना हो और दूसरा ये कि शतक के करीब आकर पवेलियन ना लौटे। यही कारण है कि बल्लेबाज पहला रन तेजी से बटोरने की फिराक में रहते हैं और जब शतक के करीब आते हैं, तो संभलकर खेलते हैं।

हालांकि, कुछ बल्लेबाज ऐसे भी होते हैं, जिन्हें इस चीज की परवाह तक नहीं होती। इन्हीं में से एक थे पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, जिन्हें परवाह ही नहीं रहती थी कि वो शतक के करीब आकर आउट हो रहे हैं या 0 रन पर।

उनका बस एक ही मकसद होता था, गेंद को किसी भी तरह से बाउंड्री के बाहर भेजना है। खास बात यह है कि सहवाग ने पहला तिहरा शतक 294 के स्कोर पर छक्का जड़कर पूरा किया था। तो ऐसे भी कुछ बल्लेबाज होते हैं।

हालांकि, आज हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं, वो एक पाकिस्तानी खिलाड़ी था, और उसकी किस्मत इतनी ख़राब थी कि 499 के स्कोर तक पहुंचा लेकिन 500 रन पूरा करने से पहले ही वो रन आउट हो गया। आइये जानते हैं, कौन है वो बल्लेबाज?

499 पर आउट होने वाला बल्लेबाज

वर्तमान समय में पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम की हालत बहुत ही ज्यादा ख़राब है। बोर्ड के पास खिलाड़ियों को देने के लिए पैसे की कमी है और शायद यही कारण है कि बाबर, रिज़वान और हारिस रउफ जैसे खिलाड़ी अब विदेशी लीग में खेलते नज़र आ रहे हैं। वहीं,आज से 12-15 साल पहले वाली पाकिस्तान टीम को देखें, तो उसमे एक से एक खतरनाक खिलाड़ी हुआ करते थे।

बल्लेबाजी में इंजमामुल हक़ और यूनुस खान जैसे खिलाड़ी थे, तो गेंदबाजी में वसीम अकरम, शोएब अख्तर और अब्दुल कादिर जैसे खिलाड़ी थे। इमरान खान जो इस समय पाकिस्तान (Pakistan) की एक जेल में बंद हैं, उनकी ही कप्तानी में साल 1992 में पाकिस्तान टीम आखिरी ODI वर्ल्ड कप जीत पाई थी।

मतलब पाकिस्तान (Pakistan) टीम में पहले वो बात थी और यही कारण है कि इस मुल्क के एक बल्लेबाज जिसका नाम हनीफ मोहम्मद (hanif mohammad) हैं, उन्होंने 499 रन ठोक दिए थे। हालांकि, उन्होंने ये कारनामा इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं किया था। उन्होंने ये रिकॉर्ड पाकिस्तान की घरेलू टीम के लिए बनाया था।

कब खेला गया था मैच?

हनीफ मोहम्मद (hanif mohammad) ने ये मुकाबला 90 या 80 के दशक में नहीं खेला था, बल्कि उन्होंने यह मुकाबला साल 1959 में खेला था। ये उस दौर की बात है, जब भारत-पाकिस्तान का बंटवारा हुए करीब 12 साल ही हुए थे। उस दौरे में जब दोनों देश क्रिकेट के खेल में अपनी धाक जमाने की कोशिश में थे, तब हनीफ मोहम्मद ने 499 रन बनाने का कारनामा किया था।

पाकिस्तान (Pakistan) में कायद-ए-आजम ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच 8 जनवरी 1959 को शुरू हुआ था। बहावलपुर और कराची के बीच यह मुकाबला खेला जा रहा था। पहली पारी में बहावलपुर 185 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद कराची की टीम बैटिंग करने आई। हनीफ मोहम्मद (hanif mohammad) बैटिंग करने उतरे थे। उन्होंने पहले ही पारी में 635 मिनट के भीतर 64 चौके की मदद से 499 रन बना लिए। हालांकि, जब वो 500 रन पूरा करना चाह रहे थे, इसी दौरान वो रन आउट हो गए और एक बड़ा इतिहास कायम करने से पीछे रह गए।

अपने मुल्क के लिए व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले वो पहले बल्लेबाज हैं और आज तक कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ भी नहीं पाया है। वहीं, पूरी दुनिया के घरेलू क्रिकेट में बात करें तो हनीफ मोहम्मद दूसरे स्थान पर हैं जबकि पहले स्थान पर ब्रायन लारा हैं, जिन्होंने घरेलू प्रथम श्रेणी मैच में 501 रन नाबाद बनाए हैं।

अब कहाँ हैं हनीफ मोहम्मद?

हनीफ मोहम्मद (hanif mohammad) का जन्म 21 दिसंबर 1934 को गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था। बंटवारे के बाद उनका परिवार पाकिस्तान (Pakistan) चला गया था। आज ये क्रिकेटर इस दुनिया में नहीं है। उनका निधन 11 अगस्त 2016 को फेफड़ों के कैंसर के कारण हुआ था।

2013 में उन्हें कैंसर का पता चला था और लंदन में इसका इलाज भी हुआ था। अपने आखिरी समय में वो कराची के आगा खान अस्पताल में साँस संबंधी समस्याओं के कारण वेंटिलेटर पर थे और वहीं, उनका 81 साल की उम्र में निधन हुआ।

बता दें कि हनीफ (hanif mohammad) ने पाकिस्तान (Pakistan) के लिए कुल 55 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच भी खेले जहाँ उन्होंने 12 शतक, 15 अर्धशतक की मदद से 97 पारियों में 3915 रन बनाए। उन्होंने अपना आखिरी मैच अक्टूबर 1969 में खेला था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने 22 तो दूसरी पारी में 35 रन बनाए थे। वहीं, उन्होंने अपना डेब्यू भारत के खिलाफ अक्टूबर 1952 में किया था। दिल्ली में उन्होंने पहली पारी में 51 जबकि दूसरी पारी में 1 रन बनाए थे। ये मुकाबले भारत 70 रन और 1 पारी से जीता था।