रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल के बाद एसए20 को दुनिया की दूसरी श्रेष्ठ टी20 लीग माना| IANS
खेल

आईपीएल के बाद एसए20 दुनिया की दूसरी श्रेष्ठ लीग है : रॉबिन उथप्पा

पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल के बाद एसए20 को दुनिया की दूसरी श्रेष्ठ टी20 लीग माना है।

Author : IANS

एसए20 लीग में कमेंट्री पैनल का हिस्सा रॉबिन उथप्पा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मुझे यह टूर्नामेंट बहुत पसंद है। ​​माहौल और क्रिकेट की क्वालिटी के मामले में मुझे लगता है कि यह आईपीएल के बाद दुनिया की दूसरी श्रेष्ठ लीग है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी जिस तरह से वे वैश्विक टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और हाल ही में जिस तरह से उन्होंने भारत में प्रदर्शन किया है, आप बहुत सारा टैलेंट सामने आते हुए देखेंगे।"

उथप्पा ने कहा कि हमें साउथ अफ्रीका (South Africa) टी20 लीग को थोड़ा और समय देना चाहिए। समय के साथ हम देखेंगे कि ये लीग और बेहतर होगी। आईपीएल को भी मौजूदा स्तर तक पहुंचने में समय लगा था। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में इस लीग की क्वालिटी और भी बेहतर होगी।

टी20 लीगों की बढ़ती संख्या की वजह से दर्शकों का मैचों के प्रति रुझान कम होने के मुद्दे पर उथप्पा ने कहा कि मुझे लगता है कि क्रिकेट की क्वालिटी मायने रखती है। लोग दुनिया में कहीं भी हाई-क्वालिटी क्रिकेट देखना चाहते हैं। इसलिए लीग की बढ़ती संख्या से दर्शकों पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। क्रिकेट का स्तर ऊंचा होना चाहिए। लोग अच्छे टूर्नामेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं।

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) एक बेहतरीन विस्फोटक बल्लेबाज रहे हैं। 2007 में दक्षिण अफ्रीका में पहला टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे उथप्पा का अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर लंबा नहीं रहा था, लेकिन आईपीएल करियर बेहद आकर्षक रहा था। वह मुंबई इंडियंस, आरसीबी, पुणे वॉरियर्स, केकेआर और सीएसके का हिस्सा रहे हैं। 205 आईपीएल मैचों में 27 अर्धशतकों की मदद से उन्होंने 4,952 रन बनाए थे।

[AK]