ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे श्रीसंत, रैना और हरभजन, जानिए खास बातें

(IANS)

 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर

खेल

ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे श्रीसंत, रैना और हरभजन, जानिए खास बातें

श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "ऋषभ पंत , मेरे भाई, मैं तुमसे प्यार करता हूं-खुद पर भरोसा और विश्वास रखो।"

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: पूर्व भारतीय क्रिकेटरों सुरेश रैना (Suresh Raina), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और शांतकुमारन श्रीसंत (Shantkumaran Shrisant) ने विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से मुलाकात की। जो पिछले वर्ष 30 दिसंबर को एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। फिलहाल पंत अपनी चोटों से उबर रहे हैं।

पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने ट्वीट किया, "भाईचारा ही सब कुछ है ..जहां परिवार है वहां हमारा दिल है..अपने भाई ऋषभ पंत को जल्द ठीक होने के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हैं।"

श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "ऋषभ पंत , मेरे भाई, मैं तुमसे प्यार करता हूं-खुद पर भरोसा और विश्वास रखो।"

हरभजन ने ट्वीट किया, "तुम्हारे अंदर ऐसा कुछ है जो सब बाधाओं से बड़ा है। तुम्हे देखकर अच्छा लगा छोटे भाई। तुम्हारी वापसी का इन्तजार है।"

--आईएएनएस/PT

हथुआ राज : विद्रोह, वैभव और थावे वाली मां की आस्था से जुड़ा बिहार का गौरवशाली इतिहास

गोनू झा : मिथिला के लोकनायक, जिनकी कहानियाँ आज भी दिलों में बसती हैं

दामाद संस्कृति: क्यों भारतीय घरों में दामाद को अब भी भगवान जैसा माना जाता है

काजल राघवानी का धमाकेदार गाना 'पायल घुंघुरवाला' रिलीज, डांस मूव्स ने मचाया तहलका

बिहार के बाद अब पूरे देश में एसआईआर कराने की तैयारी, चुनाव आयोग ने 10 सितंबर को बुलाई बैठक