Sunil Chhetri Retires : भारतीय फुटबॉल टीम के स्टार खिलाड़ी और कप्तान सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लेने का ऐलान किया है। (Wikimedia Commons) 
खेल

दमदार खिलाड़ी सुनील छेत्री ने संन्यास लेने का किया ऐलान

न्यूज़ग्राम डेस्क

Sunil Chhetri Retires : दर्शकों को बहुत बुरा लगता है जब उनका पसंदीता खिलाड़ी संन्यास लेने का फैसला करता है। दरअसल, भारतीय फुटबॉल टीम के स्टार खिलाड़ी और कप्तान सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लेने का ऐलान किया है। कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर के बाद वह इंटरनेशनल फुटबॉल को हमेशा के लिएअलविदा कह देंगे। यह घोषणा सुनील छेत्री ने 16 मई को की। वह 6 जून को कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर के बाद इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास ले लेंगे।

39 साल के छेत्री ने 2005 में अपने करियर की शुरुआत की थी। वह सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल (94) करने वाले चौथे खिलाड़ी है। उन्हें साल 2011 में अर्जुन पुरुस्कार और 2019 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया जा चुका है। भारत के महान फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक सुनील छेत्री देश के सबसे अमीर फुटबॉल खिलाड़ियों में भी शामिल हैं। छेत्री ने मार्च में भारत के लिए अपना 150वां मैच गुवाहाटी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था।

सबसे अमीर फुटबॉल खिलाड़ी

सुनील छेत्री बेंगलुरू में रहते हैं। यहां उनका बंगला 7000 स्क्वायर वर्ग फुट में फैला हुआ है। इस बंगले में सभी सुविधाएं, विशाल लिविंग एरिया, बागीचा आदि मौजूद है। सुनील छेत्री के घर की कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये बताई जाती है। इनके पास लग्जरी गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है। उनके कार कलेक्शन में ऑडी ए6, फार्च्यूनर, किया सेल्टोस और महिंद्रा स्कार्पियो जैसी गाड़ियां शामिल हैं।

उन्हें साल 2011 में अर्जुन पुरुस्कार और 2019 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया जा चुका है। (Wikimedia Commons)

वीडियो के जरिए लोगों को बताया

भारत में फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश में अपने फैसले की घोषणा की। इसके तुरंत बाद ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टाइमलाइन पर #HappyRetirementLegend संदेशों की बाढ़ आ गई। विराट कोहली ने भी इंस्टाग्राम पर छेत्री के वीडियो पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा, "मेरे भाई। गर्व है।

भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) ने एंटी करप्शन कमीशन (एसीसी) की स्थापना को मुख्य चुनावी वादा बनाया

BLP अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने दिल्ली के उपराज्यपाल को तिहाड़ जेल में गुंडों के बोलबाले पर लिखा पत्र

राजनीतिक महिषासुरों का वध कौन करेगा?, BLP अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने पूछा सवाल

"महात्मा गांधी के विचार और सिद्धांत आज पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं": बीएलपी अध्यक्ष डॉ.रायज़ादा।

BLP अध्यक्ष डॉ रायज़ादा ने पूछे अरविंद केजरीवाल से पांच बड़े सवाल