टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11  X
खेल

ईशान-अभिषेक ओपनर, तो संजू समेत ये 4 प्लेयर्स ड्रॉप! टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत की प्लेइंग 11 हो सकती है ऐसी

7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज़ होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी और सबसे खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट के मेजबान भारत और श्रीलंका हैं।

Author : Mayank Kumar
Reviewed By : Ritik Singh

Summary

  • टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे।

  • टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होगा और भारत मौजूदा चैंपियन है।

  • सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ईशान किशन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं।

अगले महीने की 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत होगी। प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए हर साल ये सप्ताह काफी खास होता है लेकिन इस बार क्रिकेट फैंस के लिए भी ये दिन खास रहने वाला है। क्यों? क्योंकि इस तारीख से टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का आगाज़ होने जा रहा है।

इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी और सबसे खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट के मेजबान भारत और श्रीलंका हैं। ऐसे में भारतीय फैंस के लिए तो ये सोने पर सुहागा वाली बात हो गई।

सबसे खास बात ये है कि भारत 2024 में इस टूर्नामेंट का विजेता रहा था। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में ख़िताब को अपने नाम किया था जबकि इस बार सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) टीम के कप्तान हैं और रोहित-विराट जैसे दिग्गज इस छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं।

ऐसे में सूर्या के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी है कि वो ट्रॉफी को वापस घर ही लेकर आएं। ऐसे में आज हम इस बात पर चर्चा करते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में सूर्या की कप्तानी में भारत किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतर सकता है?

ईशान-अभिषेक पर ओपनिंग की जिम्मेदारी!

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के टूर्नामेंट में ईशान किशन की सरप्राइज एंट्री हुई। उनकी एंट्री से शुभमन गिल का पत्ता कटा, जो टीम के उपकप्तान थे। गिल का प्रदर्शन पिछले कई मैचों से ख़राब रहा है। यही कारण रहा कि उन्हें टीम से बाहर किया गया। पिछले 8 टी20 मैचों में उनके बल्ले से मात्र 167 रन ही निकले जबकि हाल ही में खत्म हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ईशान किशन ने तूफानी बैटिंग की।

10 मैचों में उन्होंने 517 रन बनाए और अपनी टीम झारखंड को ट्रॉफी भी जिताई। ऐसे में इस प्रदर्शन के दम पर कप्तान और कोच उन्हें बाहर शायद ही बिठाएं। साथ ही वो एक कीपर हैं, तो इसका फायदा उन्हें मिलेगा ही।

वहीं, अभिषेक शर्मा का भी प्लेइंग 11 में खेलना तय है। 30 नवंबर 2025 को हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अभिषेक ने तूफानी बैटिंग की और 148 रन ठोक दिए। T20I में उनका स्ट्राइक रेट 188 का है। वहीं, अभिषेक गेंदबाजी भी कर लेते हैं। टी20 में वो 54 विकेट भी चटका चुके हैं। ऐसे में जब दो विस्फोटक बल्लेबाज साथ होंगे, तो सामने वाले गेंदबाजों की शामत आनी पक्की है।

संजू समेत 4 प्लेयर्स होंगे ड्रॉप!

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की प्लेइंग 11 से संजू सैमसन का ड्रॉप होना एक संकेत जैसा है क्योंकि हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब टी20 सीरीज हुई, तो वहां संजू को चौथे मैच में मौका मिला लेकिन वो मैच कुहासे के कारण रद्द हुआ जबकि पांचवें मैच में 168 की स्ट्राइक रेट से 37 रन ठोके। इसमें 4 चौके और 2 छक्के भी शामिल हैं।

संजू का टी20 में प्रदर्शन काफी अच्छा है। सैयद मुश्ताक में उन्होंने 6 मैचों में 233 रन ठोके जरूर लेकिन ऐसा लगता है कोच गंभीर और कप्तान सूर्या उनकी ओर देख भी रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका की सीरीज कहीं ना कहीं इसका संकेत देती है।

वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की प्लेइंग 11 में संजू के आलावा शिवम दुबे की जगह बनते नहीं दिख रही है क्योंकि हार्दिक पांड्या पहले से मौजूद हैं, जो तेज गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं। इसके आलावा बुमराह-अर्शदीप जैसे अनुभवी गेंदबाजों के रहते हर्षित राणा की जगह बनते नहीं दिख रही है और उपकप्तान-ऑलराउंडर के रहते वाशिंगटन सुंदर को कप्तान सूर्या शायद ही मौका दें।

इनपर होगी मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की प्लेइंग 11 में मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह पर होगी। एक पास अनुभव है, तो दूसरे के पास युवा जोश। दोनों IPL में मुंबई इंडियंस से खेलते हैं, तो एक दूसरे को काफी अच्छे से समझते भी हैं। पिछले कई मैचों से सूर्या का बल्ला खामोश ही रहा है। अफ्रीका सीरीज में वो मात्र 34 रन ही बना पाए थे लेकिन भारत के मिस्टर 360 फॉर्म में जल्द ही वापसी कर लेंगे।

वहीं, भारत के लिए T20I में 2 शतक जड़ने वाले तिलक वर्मा की बात करें तो अफ्रीका सीरीज में उन्होंने कुल 187 रन बनाए थे और मैच भी खत्म किये थे। अहमदाबाद में तो 73 रन ठोककर मैच जिताया था।

साथ ही रिंकू सिंह भी प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं और सबसे खास बात ये है कि ये बल्लेबाज भी मैच फिनिश के लिए जाना जाता है। भारत में हो रहे विजय हज़ारे ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ उन्होंने 177 की स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए, जिसमे 4 छक्के और 11 चौके शामिल थे। ऐसे में इनकी तिकड़ी अगर मिडिल ऑर्डर में रहती है, तो निचले क्रम के बल्लेबाजों पर ज्यादा दबाव नहीं रहेगा।

ऑलराउंडर्स में इन 2 दिग्गजों का नाम

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की प्लेइंग 11 में ऑलराउंडर्स की बात करें तो यहाँ हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल का नाम सामने आता है। दोनों अनुभवी बल्लेबाज के साथ अनुभवी गेंदबाज भी हैं। पिछले कुछ सालों में हार्दिक पांड्या का महत्त्व टीम इंडिया में काफी बढ़ा है। टीम इंडिया में हार्दिक मतलब जीत की गैरंटी हो चुका है। वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक चोटिल क्या हुआ, 140 करोड़ भारतीयों का सपना टूट गया।

वहीं, जब 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में वापसी की, तो 11 विकेट लेने के साथ 144 रन भी बनाए। हाल ही में खत्म हुई अफ्रीका सीरीज में उन्होंने तीन मैचों में 142 रन ठोके और 3 विकेट भी चटकाए।

इसके साथ ही अक्षर पटेल की बात करें तो ये एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। 2024 टूर्नांमेंट में वो नंबर 5 पर आकर 47 रन की अहम पारी खेल जाते हैं और इसी पारी ने भारत के जीत की नींव रखी थी। ये एक ऐसा खिलाड़ी है, जो स्पिन गेंदबाजी के दम पर भी मैच पलट सकता है। ऐसे में अक्षर का भी प्लेइंग 11 में रहना तय है।

इनपर होगी गेंदबाजी की जिम्मेदारी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की प्लेइंग 11 में 2 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाजों को मौका मिल सकता है। इसमें कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है। कुलदीप के पास 50 T20I मैच का अनुभव है। अब तक वो 90 विकेट चटका चुके हैं जबकि वरुण के पास मिस्ट्री गेंद फेंकने की कला है, जो अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को चकमा दे जाती है। वरुण ने अब तक 33 T20I मैचों में 55 विकेट हासिल किये हैं।

वहीं, तेज गेंदबाजी में अनुभवी जसप्रीत बुमराह की जगह पक्की है। 83 T20I मैचों में उनके नाम 103 विकेट दर्ज हैं। बुमराह 2024 टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा थे। ऐसे में उनका अनुभव कप्तान सूर्या और टीम के काम आएगा जबकि अर्शदीप सिंह भी एक्स फैक्टर (X Factor) साबित हो सकते हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के नाम T20I के 72 मैचों में 110 विकेट दर्ज हैं।

ऐसे में भारत के हौसले आगामी टूर्नामेंट के लिए काफी बुलंद होंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह