<div class="paragraphs"><p>पेपर लीक होने के बाद असम में 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द (ians)</p></div>

पेपर लीक होने के बाद असम में 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द (ians)

 

सीआईडी असम करेंगी जांच

असम

पेपर लीक होने के बाद असम में 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: असम (Assam) में सोमवार को होने वाली 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पेपर लीक (Board exam Paper leak) के आरोपों के बीच रद्द कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। असम में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एसईबीए) ने रविवार देर रात एक अधिसूचना में कहा, सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि आज शाम मीडिया के एक वर्ग में एक खबर प्रसारित की जा रही है कि एचएसएलसी (HSLC) का हस्तलिखित मॉडल प्रश्न पत्र सामान्य विज्ञान (सी3) विषय की परीक्षा, जो 13 मार्च, 2023 (सोमवार) को होनी है, कुछ अभ्यर्थियों के हाथ लगी है और सोशल मीडिया (Social Media) में भी फैलाई जा रही है।

हमारा मानना है कि इस तरह की खबरें उम्मीदवारों के मन में भ्रम पैदा कर सकती हैं और इसे ध्यान में रखते हुए, सामान्य विज्ञान (सी3) विषय की परीक्षा, जो 13 मार्च, 2023 (सोमवार) को होनी है रद्द कर दिया गया। अब सामान्य विज्ञान विषय की परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। असम के पुलिस महानिदेशक जी.पी. सिंह ने बताया कि राज्य अपराध जांच विभाग मामले की जांच करेगा और पेपर लीक करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगा।

शिक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा

उन्होंने ट्वीट किया, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम द्वारा 13 मार्च 2023 को आयोजित एचएसएलसी परीक्षा के सामान्य विज्ञान (सी3) प्रश्न पत्र के लीक होने की संदर्भ में मीडिया रिपोर्ट पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है सीआईडी असम द्वारा इसकी जांच की जाएगी। हम दोषियों को कानून के कटघरे में ले आएंगे।इस बीच, छात्रों ने राज्य भर के कई परीक्षा केंद्रों के बाहर धरना दिया और अंतिम समय में परीक्षा रद्द किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की।

आईएएनएस/PT

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता

रहस्यों से भरा है केदारेश्‍वर गुफा मंदिर, केवल एक स्तंभ पर है खड़ा

मई में कब है मोहिनी एकादशी? इस दिन व्रत रखने से सदा बनी रहती है श्री हरि की कृपा

ताजमहल को चमकाने में लग जाते हैं करोड़ों रुपए, एक खास तरीका का किया जाता है इस्तेमाल

राजस्थान का ये झील एक रात में बनकर हुई तैयार, गर्मियों में भी यहां घूमने आते हैं लोग