परिसीमन के लिए असम पहुंची चुनाव आयोग की टीम(IANS)

 
असम

परिसीमन के लिए असम पहुंची चुनाव आयोग की टीम

चुनाव आयोग (EC) की टीम असम में संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन के संबंध में सभी हितधारकों से मिलने और उनसे चर्चा करने के लिए यहां रविवार को पहुंची।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  चुनाव आयोग (EC) की टीम असम में संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन के संबंध में सभी हितधारकों से मिलने और उनसे चर्चा करने के लिए यहां रविवार को पहुंची। चुनाव आयोग की टीम, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल और अन्य चुनाव आयोग के अधिकारी शामिल हैं, रविवार से मंगलवार तक तीन दिवसीय दौरे पर असम में है।

एक बयान के अनुसार, चुनाव आयोग के अधिकारी चल रहे परिसीमन अभ्यास के बारे में जमीनी हकीकत और हितधारकों के साथ-साथ आम जनता की अपेक्षाओं को समझने की कोशिश करेंगे।

यहां पहुंचने के बाद चुनाव आयोग की टीम ने असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नितिन खाडे से मुलाकात की और परिसीमन की कवायद पर विस्तार से चर्चा की।



इस यात्रा के दौरान, आयोग राजनीतिक दलों, जनप्रतिनिधियों, नागरिक समाजों के सदस्यों और सामाजिक संगठनों के साथ बातचीत करेगा।

चुनाव आयोग की टीम राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों सहित राज्य प्रशासन के अधिकारियों से भी मुलाकात करेगी।

--आईएएनएस/VS

बिना अनुमति ऐश्वर्या राय की फोटो-वीडियो का इस्तेमाल गैरकानूनी: दिल्ली हाईकोर्ट

नाश्ते के लिए बेस्ट है दलिया, पूरे शरीर को देगा एनर्जी का फुल डोज

ऋतिक रोशन के पर्सनैलिटी राइट्स : दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, ई-कॉमर्स और सोशल प्लेटफॉर्म्स से हटाने होंगे पोस्ट

धीरे-धीरे कम होंगे डार्क सर्कल्स, अपनाएं ये दो मिनट की असरदार फेस एक्सरसाइज

'महाभारत' फेम पंकज धीर का निधन, फिरोज खान ने पोस्ट कर दी जानकारी