पुनर्वास केंद्र में युवक की रहस्यमय तरीके से मौत।(Wikimedia Commons)
पुनर्वास केंद्र में युवक की रहस्यमय तरीके से मौत।(Wikimedia Commons) 
असम

पुनर्वास केंद्र में युवक की रहस्यमय तरीके से मौत

न्यूज़ग्राम डेस्क

गुवाहाटी(Guwahati) के एक पुनर्वास केंद्र(Rehab Centre) में नशा मुक्ति के लिए भर्ती कराया गया एक युवक बुधवार को रहस्यमय परिस्थितियों(Mysterious situation) में मृत पाया गया।

पुलिस(Police) के अनुसार नबा कलिता (32) को नशामुक्ति प्रक्रिया के लिए तीन दिन पहले पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया गया था। पता चला है कि पुनर्वास केंद्र के कर्मचारियों को आज सुबह उनका मृत शरीर मिला। नबा कलिता शहर के सिलपुखुरी का रहने वाला था।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच परिवार के सदस्यों ने कलिता की मौत के लिए पुनर्वास केंद्र के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि पुनर्वास केंद्र(Rehab Centre) के अंदर उसकी हत्या कर दी गई।

गौरतलब है कि रविवार तड़के गुवाहाटी के बिरूबारी इलाके में अज्ञात परिस्थितियों में एक महिला का शव मिला था। शव भरालू नदी में कूड़े के ढेर के नीचे दबा हुआ मिला। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।(IANS/RR)

कैसा रहा लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का हाल? पश्चिम बंगाल में जमकर हुआ वोट

मानव बम से हुआ था राजीव गांधी की हत्या, सभी दोषियों को अब कर दिया गया रिहा

भारतीय लिबरल पार्टी ने रिलीज किया ' रिंकिया के पापा ' गाना

इस बादशाह ने शुरू किया चांदी के सिक्कों का चलन, एक सिक्के का वजन था करीब 11.66 ग्राम

कब है कालाष्टमी? तंत्र विद्या सीखने वाले साधकों के लिए यह दिन है बेहद खास