न्यूजग्राम हिंदी: असम (Assam) के नागांव जिले में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने पिंक पुलिस पेट्रोलिंग (Pink police petroling) शुरू कर नया तरीका अपनाया है, एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, इससे महिलाओं और बच्चों का सफर आसान हो जाएगा। नागांव जिले की पुलिस अधीक्षक लीना डोले ने शुक्रवार को कस्टमाइज्ड वाहन को लॉन्च किया।
गुलाबी कार (Pink car) का उद्देश्य पीड़ित बच्चों को पुलिस की गाड़ी से सहज और कम भयभीत महसूस कराना है। वाहन शिकायतों के अनुसार चलेगा, और यह आरोपी को पुलिस स्टेशन ले जाएगा। डोले ने कहा- हमारे पास पहले से ही एक महिला प्रकोष्ठ था लेकिन हम इसे आधुनिक बनाना चाहते हैं, इसलिए हमने इसके साथ जाने के लिए बच्चों का प्रकोष्ठ भी खोला। महिला प्रकोष्ठ को मजबूत करने के लिए हम जनशक्ति बढ़ाएंगे और प्रभारी अधिकारी सहित अधिक से अधिक अधिकारियों को तैनात करेंगे।
आईएएनएस/PT