बिहार के शहरों में बढ़ रहा है वायु प्रदुषण

 
ians
बिहार

बिहार के शहरों में बढ़ रहा है वायु प्रदुषण

बिहार के कई शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि देखी गई है, जिससे भागलपुर देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर बन गया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: बिहार के कई शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि देखी गई है, जिससे भागलपुर देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। मंगलवार को, भागलपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 222 दर्ज किया गया, इसके बाद कटिहार (221), बेतिया (219), बेगूसराय (218), सहरसा (216), मुजफ्फरपुर (181) और पटना (176) का स्थान रहा।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है। 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है।



हालांकि, बुधवार सुबह स्थिति में सुधार हुआ। अधिकांश शहरों में एक्यूआई 200 अंक से नीचे गिर गया।

विशेषज्ञों का मानना है कि वाहनों से निकलने वाले धुएं और जहरीली गैसें और बड़ी संख्या में सड़कों और इमारतों के निर्माण के चलते वायु प्रदूषण बढ़ रहा है।

--आईएएनएस/VS

'बिहार में हर वादे को पूरा किया जाएगा', मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शपथ पर बोले जदयू के नेता

'पहली बार सुनते ही पसंद आ गई थी 'परफेक्ट फैमिली' की कहानी', नेहा धूपिया ने बताई सीरीज की खासियत

जावित्री : सिर्फ खुशबूदार मसाला नहीं, आपकी सेहत का भी रखे ख्याल

प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर रवाना हुए, जी-20 लीडर्स समिट में लेंगे हिस्सा

पर्दे पर रिलीज हुई '120 बहादुर', फराह खान ने दी एक्टर समेत पूरी टीम को शुभकामनाएं