बिहार: होली पर हुडदंग की तो जाना पड़ेगा जेल(IANS)

 

बिहार

बिहार

बिहार: होली पर हुडदंग की तो जाना पड़ेगा जेल

बिहार(Bihar) में बुधवार को रंगों का त्योहार होली मनाई जाएगी। होली को लेकर पुलिस ने भी अपनी तैयारी कर ली है।

Author : न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: बिहार(Bihar) में बुधवार को रंगों का त्योहार होली मनाई जाएगी। होली को लेकर पुलिस ने भी अपनी तैयारी कर ली है।

पुलिस ने साफ कह दिया है कि होली के दिन अगर कोई भी हुडदंग करने की कोशिश करेगा, तो उसे जेल भी जाना पड सकता है। पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने की पूरी तैयारी कर ली है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि होली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। 500 से अधिक स्थानों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों के साथ करीब 4 हजार जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। संवेदनशील इलाकों में बीएमपी और मॉनिटरिंग के लिए वरीय मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

इधर, अफवाह फैलाने की कोशिश करने वाले के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने और तत्काल खंडन करने का भी निर्देश दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों की गतिविधियों पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई होगी।

इधर, होली के मद्देनजर शहर के सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा गया है। पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, एनएमसीएच, पटना एम्स में इमरजेंसी में सभी चिकित्सकीय सुविधाएं दुरुस्त रहेंगी। बेड भी आरक्षित रखे गए हैं।



होली के मौके पर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग चौबीस घंटे का विशेष अभियान चलाएगा। उत्पाद विभाग के अधिकारी मंगलवार की शाम सात बजे से बुधवार को रात तक शराब का कारोबार करने वालों पर नजर रखेंगे। कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक सड़कों पर रहेंगे। दियारा इलाकों में विशेष चौकसी बरती जाएगी।

--आईएएनएस/VS