Bihar Survey: बिहार में जाति आधारित सर्वेक्षण किया जा रहा है [Wikimedia Commons]
बिहार

जाति आधारित सर्वेक्षण में हुए कुछ चौंकाने वाले खुलासे

पंजाब में लगभग 23 प्रतिशत परिवारों के पास चार पहिया वाहन है तो वहीं नागालैंड सिक्किम अरुणाचल प्रदेश और दिल्ली राज्यों में पांच घरों में से कम से कम एक के पास चार पहिया वाहन तो जरूर है।

Sarita Prasad

बिहार में जाति आधारित सर्वेक्षण (Caste-based survey in Bihar) किया जा रहा है, इसी जाति आधारित सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 95.49 प्रतिशत लोगों के पास कोई भी वहां नहीं है जबकि केवल 3.8 प्रतिशत के पास दो पहिया वाहन है और 0.11% के पास कार है। रिपोर्ट में कहा गया कि 45.78 लाख लोग दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं जबकि 2.17 लाख लोग विदेश में रह रहे हैं। तो चलिए पूरे विस्तार से आपको बताते हैं कि सर्वेक्षण रिपोर्ट में और क्या-क्या खुलासा किया गया है।

मंगलवार को पेश हुई थी रिपोर्ट

बिहार विधान मंडल (Bihar Legislative Assembly) के दोनों सदनों में मंगलवार को पेश की गई इस रिपोर्ट में कहा गया कि राज्य के 13.07 करोड़ लोगों में से 12.48 करोड़ लोगों के पास कोई वाहन नहीं है। मैं 2022 में जारी राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (National Family Health Survey) 5 रिपोर्ट के अनुसार देश में केवल 8% भारतीय परिवारों या 12 घरों में से एक के पास चार पहिया वाहन है। अधिकांश भारतीयों के पास अभी भी दो पहिया वाहन है। लगभग 55% भारतीय परिवारों के पास साइकिल है जबकि स्कूटर और मोटरसाइकिल वाले लोग 54% के साथ दूसरे स्थान पर है। बिहार आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में चार पहिया वाहन रखने वाले परिवार काम है।

रिपोर्ट में कहा गया कि राज्य के 13.07 करोड़ लोगों में से 12.48 करोड़ लोगों के पास कोई वाहन नहीं है

एनएफएचएस सर्वेक्षण क्या कहता है

एनएफएचएस 5 सर्वेक्षण (NFHS 5 surveyor) रिपोर्ट में कहा गया था कि बिहार में केवल 2% परिवारों के पास चार पहिया वाहन है जबकि आंध्र प्रदेश में यह संख्या 2.7 प्रतिशत है और पश्चिम बंगाल में 2.8 प्रतिशत। एनएफएसएस के निष्कर्ष 664972 परिवारों या घरों पर आधारित थे। यह केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा किया गया था। एनएफएस 5 सर्वेक्षण से पता चला कि गोवा और केरल के चार पहिया वहां रखने वाले परिवारों का प्रतिशत सबसे अधिक है। गोवा में लगभग दो में से एक घर के पास चार पहिया वाहन है जबकि केरल में यह संख्या चार में से एक है।

बिहार में केवल 2% परिवारों के पास चार पहिया वाहन है

पंजाब (Punjab) में लगभग 23 प्रतिशत परिवारों के पास चार पहिया वाहन है तो वहीं नागालैंड (Nagaland) सिक्किम (Sikkim) अरुणाचल प्रदेश और दिल्ली (Arunachal Pradesh and Delhi) राज्यों में पांच घरों में से कम से कम एक के पास चार पहिया वाहन तो जरूर है। बिहार जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक सामान्य वर्ग के दो दशमलव 0 1 करोड लोगों में से कल 11.99 लाख के पास दो पहिया वाहन है।

और क्या क्या खुलासे हुए

इस सर्वेक्षण रिपोर्ट (Survey Report) में कहा गया कि विदेश गए 2.57 लाख लोगों में से 23738 लगा उच्च शिक्षा अर्जित कर रहे हैं। दूसरे देशों में काम करने वाले 76326 लोग सामान्य वर्ग के हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि बिहार के 45 लाख 7860069 लोग यानी आबादी का 3.5 फ़ीसदी दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं। बिहार सरकार ने मंगलवार को विधान मंडल में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग सहित कुल 215 जातियों की आर्थिक स्थिति पर रिपोर्ट भी पेश की है।

माइंडफुल ईटिंग : हर बाइट से शरीर और मन को पोषण, जानें क्या कहता है आयुर्वेद

कपिल शर्मा संग 'किस किस को प्यार करूं 2' में दिखेंगी पारुल गुलाटी, शेयर किया अपना अनुभव

वजन घटाने, मुंह की बदबू मिटाने और इम्यूनिटी बढ़ाने का आसान तरीका, जानिए सौंफ के पानी के अनगिनत फायदे

‘गाना गाइए, हम आपके लिए ट्रेन रोक देंगे’, जब 'भोजपुरी क्वीन' कल्पना पटवारी के दीवाने हुए डाकू

10000 की नौकरी करने वाले ओमजी शुक्ला सिक्योरिटी गार्ड को मिला 3 करोड़ रुपए का जीएसटी नोटिस!