बिहार: मुजफ्फरपुर के दुर्गा मंदिर में युवक ने किया पेशाब, गिरफ्तार(IANS)

 
बिहार

बिहार: मुजफ्फरपुर के दुर्गा मंदिर में युवक ने किया पेशाब, गिरफ्तार

बिहार(Bihar) के मुजफ्फरपुर(Muzzafarpur) शहर में कल्याणी चौक पर मां दुर्गा के मंदिर में पेशाब करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: बिहार(Bihar) के मुजफ्फरपुर(Muzzafarpur) शहर में कल्याणी चौक पर मां दुर्गा के मंदिर में पेशाब करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान शहर के दीवान रोड निवासी मोइनुद्दीन के रूप में हुई है। वह बिना चप्पल खोले मंदिर परिसर के अंदर चला गया और मां दुर्गा की मूर्ति की ओर चल पड़ा। मंदिर के पुजारी ने उसे देखकर शोर मचाया। हालांकि, तब तक वह मंदिर की दूसरी तरफ चला गया और वहां पेशाब कर दिया। घटना शनिवार शाम की है।

घटना से आक्रोशित मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने आरोपी को पीट दिया।

घटना की खबर पूरे शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई और जल्द ही नगर थाना के एसएचओ तथा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।



मुजफ्फरपुर पुलिस के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, हमने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर एक बड़े समुदाय की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है। आरोपी घायल है और हमने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

उन्होंने कहा, हमने मंदिर परिसर के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है और रिजर्व बटालियन को भी तैयार रहने को कहा है। खुफिया अधिकारियों को अपने संबंधित क्षेत्रों में सतर्क रहने और निवारक उपाय करने के लिए जल्द से जल्द सूचित करने के लिए कहा गया है।

इस बीच, आरोपी के माता-पिता थाने पहुंचे और दावा किया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। अपने दावे की पुष्टि के लिए उनके पास कुछ दस्तावेज भी थे।

--आईएएनएस/VS

लड़कियों का विरासत अधिकार: समानता का सपना

पहलगाम हमले से सियासी भूचाल : शिमला समझौता निलंबित, इंदिरा गांधी की ‘दुर्गा छवि’ दोबारा चर्चा में

1952 से अब तक: भारत की वो महिलाएँ जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!